किसान विरोधी तीनो काले कानून वापस लेने व महंगाई के विरोध में काँग्रेस की पद यात्रा 20 को, गोहपारू से शहडोल के लिये निकलेगी पद यात्रा
शहडोल(अबिरल गौतम) जिला काँग्रेश सचिव अंकित सिंह ने जानकारी देते हुये बताया है की किसान विरोधी तीनों काले कानून एवं देश में बेतहाशा महंगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय कमलनाथ जी मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आदरणीय मुकुल वासनिक जी एवं संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर 20 फरवरी को कॉन्ग्रेस द्वारा गोहपारू ब्लॉक मुख्यालय से संभागीय मुख्यालय शहडोल तक पदयात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सभी कांग्रेस जनों के अलावा जिले के किसान व्यापारी तथा गणमान्य नागरिको से भी शामिल होने की अपील जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री आजाद बहादुर सिंह ने की है।
इस संबंध में जिला सचिव अंकित सिंह ने बताया है कि तीनों काले कानून जो किसानों के विरोध में केंद्र कि मोदी सरकार लेकर आई है। जिसे लेकर लंबे समय से किसान आंदोलन कर रहे हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि तीनों काले कानून वापस ले ,लेकिन केंद्र में बैठी मोदी सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही।इस आंदोलन में अभी तक हमारे अपने देश के कई किसान शहीद हो चुके हैं। किसानों पर मुकदमे दर्ज किए गए उन्हें खालिस्तानी आतंकवादी ना जाने क्या-क्या बोला जा रहा ।इसके बाद भी किसान पूरे दमखम के साथ धरने पर बैठे हुए हैं। उनकी मांग है केंद्र की मोदी सरकार इन तीनों काले कानूनों को वापस ले ,किसानों के इन्हीं मांगों पर समर्थन करते हुए कांग्रेस कमेटी ने यह निर्णय लिया है कि गोहपारू से शहडोल संभागीय मुख्यालय के न्यू गांधी चौक तक 20 फरवरी को दिन के 11:00 बजे विशाल जन जागरण पदयात्रा मोदी सरकार के विरोध में निकाली जाएगी जिसमें काले कानूनों को वापस लेने के अलावा पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के बढ़े दामों को वापस लेने की भी मांग की जाएगी। गोहपारू से निकलने वाली पदयात्रा असवारी, दियापिपर, होते हुये करीब 12 बजे छतवाई पहुचेगी, तथा 1 बजे संभगीय मुख्यालय के न्यू गांधी चौक पहुंचेगी जहां गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद आंदोलनरत शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद विशाल पदयात्रा का समापन होगा ।आज बढ़ती महंगाई के कारण हमारा किसान देश का आम आदमी व्यापारी हर वर्ग के लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों के का बजट बिगड़ गया है। घर चलाने में दो वक्त की रोटी जुटाने में लोगों को भारी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। लेकिन सत्ता पर काबिज सरकार को शायद इन सब चीजों से कोई लेना-देना नहीं रह गया है जिसका विरोध अब कांग्रेस खुलकर करेगी जिला कांग्रेस सचिव अंकित सिंह ने यह भी बताया कि महंगाई के विरोध में शहडोल जिला भी 20 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे तक बंद रहेगा। जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं ने भी 20 फरवरी को होने वाले प्रदेश व्यापी वंश के आवाहन में अपना सहयोग प्रदान करें तथा किसानों के समर्थन में 20 फरवरी को गो पारू से संभागीय मुख्यालय शहडोल तक निकलने वाली पदयात्रा में भी अपना सहयोग दें यह सभी कार्यक्रमों में समस्त कांग्रेस जनों से शामिल होने की अपील की गई है