सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
अनूपपुर,अबिरल गौतम ,सहकारी समिति के कर्मचारियों की उचित न्याय उचित मांगों को लेकर मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ जिला इकाई अनूपपुर द्वारा 3 सूत्री मांगों को लेकर इंदिरा तिराहे अनूपपुर में अनिश्चितकालीन कलमबद्ध हड़ताल 4 फरवरी से प्रारंभ कर दिया गया है जिन तीन सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल किया जा रहा है उसमें सहकारी समितियों के प्रभारी प्रबंधक, सहायक प्रबंधक विक्रेताओं लेखापाल लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, भ्रत चौकीदार को शासकीय कर्मचारी घोषित कर मध्य प्रदेश सरकार के कर्मचारी की भर्ती वेतन भत्ते बीमा एवं अन्य सुविधाएं का लाभ दिया जाने हेतु आदेश प्रसारित किया जाए, सार्वजनिक वितरण प्रणाली में शासन द्वारा जो राशन काटा गया है उसे तुरंत आवंटित जारी किया जाए एवं प्रशासन द्वारा कर्मचारियों पर मामले दर्ज किए हैं उन्हें वापस लेने के आदेश प्रसारित किए जाएं संस्थाओं का पीडीएस कमीशन कई वर्षों से भुगतान नहीं किया गया है उसे तत्काल भुगतान कर आगे प्रत्येक माह के अंदर भुगतान किया जाए, गेहूं चना सरसों धान ज्वार बाजरा मक्का आदि उपार्जन कार्य का कमीशन प्रासंगिक व्यय जो कई वर्षों से भुगतान नहीं किया गया जिसे तुरंत भुगतान के आदेश प्रसारित किए जाएं आदि मांगे शामिल है महासंघ के जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार तिवारी ने बताया कि हमारी यह मांग वर्षो से की जा रही है लेकिन शासन द्वारा किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण हमें अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाना पड़ रहा है हड़ताल के प्रथम दिन निलेश कुमार गुप्ता प्रीतम राठौर मोहन लाल सोनी पप्पू पटेल नारायण सिंह दीपक कुमार तिवारी सहित सैकड़ों सेल्समैन उपस्थित रहे