स्व.चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल के अधिग्रहण पर चंद्राकर समाज ने जताया सीएम का आभार
रायपुर,छत्तीसगढ़ चंद्राकर महिला समाज रायपुर एवं चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर ने
दुर्ग जिले में संचालित निजी मेडिकल कॉलेज, चंदूलाल चंद्राकार मेमोरियल मेडिकल कॉलेज का शासकीय अधिग्रहण के मुख्यमंत्री की घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आभार व्यक्त किया है।
चन्द्रनाहू कुर्मी समाज भिलाई नगर के अध्यक्ष ने अजय चंद्राकर ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि दाऊ चंदूलाल चंद्राकर के नाम से चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखने का सामाजिक लोगों का अतुलनीय साहस था ।यह पहला अवसर था जब छत्तीसगढ़िया लोगों ने मिलकर ऐसे बड़े संस्थान को मूर्त रूप दिया था ,किसी कारण वश संस्था आर्थिक संकट में आ गई, ऐसे संकट के समय में मुख्यमंत्री द्वारा चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिग्रहण की घोषणा से इस चिकित्सा संस्थान का लाभ छत्तीसगढ़ के चिकित्सा छात्रों को मिलती रहे और दाऊ चंदुलाल चंद्राकर का नाम चिकित्सा संस्थान के साथ बड़े सम्मान के साथ जुड़ा रहे इसके लिए हम मुख्यमंत्री और शासन का बहुत बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करते हैं । ऐसा निर्णय वही ले सकते हैं जिन्हें छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान और अस्मिता की चिंता है । किसान पुत्र यहां के लोगों की भावनाओं को करीब से महसूस करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से हमें यही उम्मीद थी ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 फरवरी स्व.चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश में मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में एक बड़ी पहल करते हुए दुर्ग जिले में संचालित निजी मेडिकल कॉलेज, चंदूलाल चंद्राकार मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण की घोषणा की है।
बघेल ने कहा कि इस निजी मेडिकल कॉलेज के शासकीय अधिग्रहण की कार्यवाही शीघ्र आरंभ होगी। इससे इस कॉलेज को नई संजीवनी मिलेगी।और इसका लाभ दुर्ग के सांथ-सांथ प्रदेश की जनता को मिलेगा।