November 23, 2024

शिक्षक संवर्ग की मांगो को लेकर प्रदेश के सभी 90 विधायकों को सौपेंगे ज्ञापन :- रंजय सिंह

0

सूरजपुर :- जनघोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति, पदोन्नति,पुरानी पेंशन सहित शिक्षक (एल बी संवर्ग ) की मांग को बजट सत्र में उठाने हेतु सभी विधायकों से मांगेंगे समर्थन ।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह,प्रांतीय प्रचार सचिव अजय सिंह,जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह ने बताया कि सरकार के जनघोषणा पत्र में पदोन्नति, क्रमोन्नति,वेतन विसंगति एवं पुरानी पेंशन को बहाल करने को शामिल किया गया था , दो वर्ष बीतने के बाद भी अभी तक सभी मांग लम्बित है, जिनके निराकरण हेतु छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सभी 90 विधायकों को अपनी मांगों का ज्ञापन सौपकर जल्द निर्णय लेने की मांग करेगा,छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा बजट सत्र के पूर्व 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच,जनघोषणा पत्र की प्रति संलग्न कर सभी को मांगपत्र सौंपा जाएगा।
प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह ने बताया है कि प्रदेश, संभाग, जिला, ब्लॉक व संकुल पदाधिकारियो के साथ शिक्षक समूह अपने क्षेत्रीय विधायक को जनघोषणा पत्र की प्रति के साथ अपनी मुख्य मांग सौपते हुए उन्हें पूरा कराने हेतु विधायक से पहल करने का आग्रह करेंगे, ज्ञात हो एल बी संवर्ग के शिक्षको को 23 वर्ष की सेवा के बाद 1 बार भी क्रमोन्नति नही दी गई है, सरकार के जनघोषणा पत्र में इसे लागू करने कहा गया है, किन्तु लगातार मांग के बाद भी अधिकारियो ने प्रावधान नही किया है, इसी तरह सहायक शिक्षको के पदोन्नति के लिए 28 हजार पद रिक्त है किन्तु शिक्षा विभाग ने पदोन्नति ही नही किया है, इसके अलावा वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित महंगाई भत्ता व 2 वर्ष में संविलियन किये जाने के बाद 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा अवधि के लिए वेटेज देते हुए वेतन निर्धारण करने की मांग को शामिल किया गया है।
प्रांतीय संघ के निर्णय के अनुसार जिला संघ के द्वारा जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह, जिला संयोजक मुकेश मुदलियार, सहसंयोजक रामचन्द्र सोनी सहित जिला पदाधिकारी सुरविन्द गुर्जर,चन्द्रविजय सिंह, गौरीशंकर पांडेय,अनुज राजवाड़े,नंदकिशोर साहू,राजेन्द्र नायक,मिथलेश पाठक,बिनोद प्रजापति, प्रदीप जायसवाल, घनश्याम सिंह, सत्यपाल सिंह, बिजेन्द्र साहू,टेकराम राजवाड़े,इन्द्रबली कुशवाहा, मोहर साय, संजय चतुर्वेदी, प्रेम कुशवाहा,मोतीलाल राजवाड़े,रहमान खान,टोपेश्वर सिंह,फूलमती सारथी,नाजनीन बेगम,नीता देवांगन,नागेंद्र सिंह, पीताम्बर मराबी,चन्द्रदेव चक्रधारी, रामबरन सिंह, जितेंद्र सिंह, बिनोद केराम,बीरेंद्र सिंह ,गोपेश्वर साहू ने बताया कि उक्त मांगों के संबंध में जिला के सभी3 विधायकों को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में प्रतापपुर विधायक एवं शिक्षामंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ,भटगांव विधायक एवं संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाड़े एवं प्रेमनगर विधायक खेल साय सिंह को मांगो का ज्ञापन सौपने की रणनीति बना ली गई है एवं अलग अलग तिथि में सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में ज्ञापन सौपा जाएगा।
जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह ने बताया कि संकुल से लेकर प्रान्त स्तर के सभी पदाधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य किया गया है, जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर तिथि तय किया जाएगा तिथि तय होते ही सभी को अवगत कराया जावेगा एवं भारी संख्या में उपस्थित होकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौपेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *