मिंया,बीबी इंजीनियर और सचिवों की चाँदी।
वर्षों से पदस्थ जैतहरी जनपद के इंजीनियर पंचायतों में कर रहे वसूली
अनूपपुर। (अबिरल गौतम) जनपद पंचायत जैतहरी का मास्टर माइंड इंजीनियर मिंया,बीबी कई वर्षों से एक ही जगह पर पदस्थ होने के कारण इनके द्वारा ग्राम पंचायतों के सचिवों के बीच अपनी साख बनाये हुए हैं और कई वर्षों से इन ग्राम पंचायतों में स्वीकृत निर्माण कार्य में फर्जी मूल्यांकन, व सीसी जारी कर खुलेआम शासन की राशि और योजनाओं को लगा रहे पलीता।
अगर जैतहरी विकास खण्ड के ग्राम पंचायतों में स्वीकृत निर्माण कार्यों की बारीकी से जाँच पड़ताल कराई जाए तो सुरसा के समान निर्माण कार्य में व्यापक पैमाने पर की गई भ्रष्टाचार में लिप्त इंजीनियर साहब कमीसन खोरी की खुल सकती है कलई।
मास्टर माइंड इंजीनियर के इन सात वर्षों के कार्यकाल में एक भी ग्राम पंचायत नही बचा होगा और उस ग्राम पंचायत के सचिव जिनकी मिलीभगत से शासन को लाखों रुपये और जनहित में किये जा रहे निर्माण कार्यों में अपनी कमीसन खोरी की आड़ में लगाया बट्टा।कौन है इन अवैध रूप से शासन की राशि को दीमक की तरह और निर्माण कार्य को सुरसा की भयंकर मुँह में लील रहे लोगों का संरक्षक जिनकी आये दिन हो रहे शिकायतों पर प्रशासन की अनदेखी तस्वीरें।
यही हाल ग्राम पंचायत बरगवां में हो रहे निर्माण कार्य चाहे बाउंड्रीवाल, सौचालय,सड़क व नाली निर्माण में सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य जो कि मुख्य मार्ग पर विद्यालय भवन के सामने जिसमे पूर्व से ही शौचालय निर्मित है वह भी सड़क के ऊपर नियम विरुद्ध तरीके से शिकायत दर्ज होने के बाबजूद बिना किसी जाँच पड़ताल के व कार्यवाही नहीं किया गया और सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य कर दिया गया।और अब वंही पूर्व से निर्मित नाली निर्माण के ऊपर पुनः नाली निर्माण कार्य कर पंचायत के खाते में जमा लाखों रुपये का बंदरबांट सचिव और इंजीनियर करने के फिराक में।
ओचित्यहीन नाली निर्माण कार्य जिसमे नाली का गंदा पानी निकासी के लिए कोई रास्ता नहीं है और पूरा का पूरा गंदा पानी विद्यालय भवन में बहकर एकत्रित हो जाएगा।
इनके द्वारा किए जा रहे व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार व अनिमितताओं की कहानी महज एक ही ग्राम पंचायत में नही अपितु पूरे विकास खण्ड में जनता के हक और शासन के खाते में खुलकर डाका डाला जा रहा है।