रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में गौसेवा सद्भावना पदयात्रा में शामिल पदयात्रियों ने मोहम्मद. फैज खान के नेतृत्व में सौजन्यमुलाकात की और पदयात्रा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने गौ संरक्षण और संवर्धन के लिए की जा रही इस पदयात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान श्री खान बताया कि यह पदयात्रा 24 जून 2017 से लेह से प्रारंभ हुई थी और अब तक जम्मू-कश्मीर, हिमांचल प्रदेश,उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, झारखंड सहित आठ राज्यों से गुजरते हुए छत्तीसगढ़ पहुंची है। अब तक 5500 कि.मी. की पदयात्रा पूरी हो चुकी है। गौ सेवा पदयात्रा दोचरणों में पूरी होगी पहले चरण में लेह से कन्याकुमारी और दूसरे चरण में कन्याकुमारी से अमृतसर तक पदयात्रा की जाएगी। यह पदयात्रा 12 हजार कि.मी. की दूरीतय करेगी तथा यह दो वर्षों में पूरी होगी।