विकास यात्रा 2018 : मंत्री राजेश मूणत ने मुख्यमंत्री की आमसभा स्थल का लिया जायजा
सूरजपुर लोक निर्माण विभाग, आवास एवं पर्यावरण तथा परिवहन मंत्री छ0ग0 शासन श्री राजेश मूणत एवं श्रम, खेल एवं युवा कल्याण, जनशिकायत निवारण व प्रभारी मंत्री श्री भईयालाल राजवाडे़ ने आज सूरजपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत उंचडीह में 20 मई को होने वाले मुख्यमंत्री की आमसभा स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री के0सी0 देवसेनापति, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेम्भुरकर उपस्थित थे।लोक निर्माण विभाग, आवास एवं पर्यावरण तथा परिवहन मंत्री श्री राजेश मूणत ने बताया कि सभा स्थल के मुख्य मंच के दाहिनी ओर लोकार्पण एवं भूमिपूजन की पट्टिका होगा। इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये विकासात्मक प्रदर्शनी रहेगा। चारो ओर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी, मंच के सामने बेरीकेट्स के मध्य में रंगोली बनाई जायेगी तथा हेलीपेड पार्किंग की व्यवस्था मंच के पीछे किया जायेगा एवं एलईडी के माध्यम से तीन स्थानों पर सीधा प्रसारण किया जायेगा, जिससे जनता को असुविधा न हो। उन्होने बताया है कि टेन्ट को वाटरप्रूफ बनाया जायेगा, जिससे बारिश व आंधी-तूफान से बचा जा सके। आम जनता के लिए पेयजल एवं खाद्य सामग्री की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की अब तक हुई उपलब्धियों पर केन्द्रित फोल्डर एवं ब्रोशर लोगों को वितरित करने के निर्देश दिये।इस अवसर पर व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक श्री बाबूलाल अग्रवाल, पूर्व पाठ्य निगम के अध्यक्ष श्री भीमसेन अग्रवाल, वनौषधि के अध्यक्ष श्री रामप्रताप सिंह, श्री अनुराग सिंहदेव, श्री रामकृपाल साहू, श्री रितेश गुप्ता, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा सिंह, श्री शशि तिवारी, श्री सुभाष राव, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस0के0 विश्वकर्मा, एसडीएम सूरजपुर श्री बिजेन्द्र सिंह पाटले, एसडीओपी द्वय चंचल तिवारी व श्री मनोज ध्रुव, एसडीओ श्री चैहान व श्री राठौर, तहसीलदार सूरजपुर श्री नंदजी पाण्डेय, जनपद पंचायत सूरजपुर के सीईओ श्री वेदप्रकाश पाण्डेय भैयाथान के सीईओ श्री अनिल कुमार अग्निहोत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।