ग्राम खैन्दा को विकास के लिए मिलेगा अतिरिक्त 75 लाख रुपए- गौरीशंकर अग्रवाल
उप स्वास्थ्य केंद्र खैंदा सहित 52 लाख 41 हजार रुपए की विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन संपन्न
बलौदाबाजार-भाटापारा छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम खैन्दा में 52 लाख 41 हजार रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। श्री अग्रवाल द्वारा 28 लाख 51 हजार रुपए लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र खैन्दा, 4 लाख 80 हजार रुपए की सीसी रोड निर्माण का लोकार्पण और 14 लाख 60 हजार रुपए कीे पंचायत भवन, 4 लाख 50 हजार रुपए की लागत का आंगनबाड़ी भवन का भूमिपूजन किया। विधानसभा अध्यक्ष ने समारोह में नल जल योजना योजना पानी टंकी निर्माण, लो-वोल्टेज समस्या दूर करने नया ट्रांसफार्मर लगाने और सतनाम भवन के पास रंगमंच निर्माण के लिए 2 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 94 हितग्राहियों को घरेलू गैस कनेक्शन और अन्य हितग्राहियों को मैडीकैटेड मच्छरदानी का वितरण किया गया। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने बताया कि ग्राम खैन्दा को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में शामिल किया गया है। इस योजना के तहत गांव के विकास के लिए अतिरिक्त 75 लाख रुपए राशि दी जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधा के समाधान के लिए ग्राम खैन्दा में उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण हुआ है। इससे अब ग्रामीणों को स्वास्थ्य उपचार विशेषकर प्रसव कार्य के लिए जिला मुख्यालय बलौदाबाजार जाने की जरूरत नहीं पडे़गी। उप स्वास्थ्य केंद्र में ही प्रसव की सुविधा होने से जच्चा-बच्चा को तत्काल स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा। नवीन ग्राम पंचायत खैंदा के पंचायत भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुई है। आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण आहार, महतारी जतन योजना के तहत गर्भवती माताओं को गर्म भोजन, रेडी टू ईट मिलेगा। गांव में सी सी रोड निर्माण के लिए भी राशि स्वीकृत की गई है। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया है कि ग्राम खैंदा में हायर सेकेंडरी स्कूल तक की शिक्षा शुरू हो गई है। कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद लड़कियां कॉलेज स्तर तक की निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि अब गांव में पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधा की मांग की जाती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा प्रदेश में सौभाग्य योजना शुरू की गई है। योजना के तहत विद्युत विभाग द्वारा आगामी चार माह में घर – घर तक बिजली पहुंचाई जाएगी। लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए कसडोल विधानसभा क्षेत्र में 33-11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की गई है। प्रधानमंत्री किसान की आय को आगामी 5 वर्ष में दोगुना करने के लिए कार्य योजना बनाई है। सरकार द्वारा डेयरी प्रारंभ के लिए 12 लाख रुपए का ऋण दिया जाता है, जिसमे 6 लाख रुपए का अनुदान शामिल है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए अनुदान की सीमा 8 लाख रुपए है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए 2011 की सर्वे सूची में नाम होने की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, नोनी सुरक्षा योजना ,दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना की जानकारी देते हुए शासकीय योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया। समारोह को प्रदेश उपायुक्त स्काउड एंड गाईड डॉ. अजय राव ,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री परमेश्वर यदु ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मारकंडे, जनपद पंचायत अध्यक्ष बलौदाबाजार श्रीमती सुलोचना यादव ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री पवन साहू, जनपद सदस्य श्री जागेश्वर भारद्वाज, एल्डरमेन लवन श्री सहदेव जोशी, सरपंच श्री फिरोज कोसले, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाय. के.शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री किरण कौशिक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।