नगर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए मुस्तैदी से तैनात रहते हैं सीएमओ त्रिपाठी

0

शहडोल–धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सफाई व्यवस्था हर समय चाक-चौबंद रहती है कोरोना वायरस संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान से ही नगर पालिका परिषद धनपुरी क्षेत्र में मुख्य

नगरपालिका अधिकारी रवि करण त्रिपाठी के नेतृत्व में सफाई व्यवस्था मजबूत करने के लिए सफाई कर्मचारी दिन रात लगातार मेहनत करते रहते हैं लॉकडाउन के दौरान बात चाहे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने की हो या फिर रास्ते में उन्हें भोजन पानी जूते चप्पल और दवाइयां उपलब्ध कराने की रवि करण त्रिपाठी ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करते हुए मानवता की मिसाल पेश की थी बात चाहे कर्फ्यू के दौरान गरीबों को जरूरतमंदों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने की या फिर राशन सामग्री उपलब्ध कराने की मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नेतृत्व में शासन की हर मदद जरूरतमंदों तक पहुंची जिस प्रकार से मुख्य नगरपालिका अधिकारी रवि करण त्रिपाठी सुबह से लेकर देर रात तक नगर की साफ सफाई व्यवस्था मजबूत करने के लिए तैनात रहते हैं वह प्रशंसनीय है कोरोना वायरस संक्रमण के दुष्प्रभाव को बढ़ने से रोकने के लिए नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सैनिटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर लगातार किया जा रहा था हर मोहल्ले हर गली में कीटनाशकों का छिड़काव करवाने के साथ-साथ कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के घरों के आसपास कंटेनमेंट जोन में सफाई व्यवस्था करने की हर कार्य में उन्होंने अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी से पालन किया उनके कार्यों के प्रति समर्पण को देखते हुए प्रशासन ने उन्हें अमरकंटक नगरपालिका का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *