सामुदायिक स्वच्छता परिसरो का निर्माण 20 अगस्त तक कराएं पूर्ण-कलेक्टर

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल

शहडोल 07 अगस्त 2020- कलेक्टर डाॅ सतेन्द्र सिंह ने गत दिवस पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक लेकर जिले के सभी जनपद पंचायतो को मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के निर्माण हेतु स्थल का चयन करें तथा यह भी देखे की इन स्वच्छता परिसरों को अधिकाधिक उपयोग हो सके। उन्होन कहा कि ऐसे स्थनों पर स्वच्छता परिसर का निर्माण कराना उचित नही होगा जहां पर उनका उपयोग न के बराबर हो। उन्होने कहा कि जिले में स्वीकृत स्वच्छता परिसरों को त्वरित गति से निर्माण कराया जाना सुनिष्चित करे तथा यह भी ध्यान रखें कि निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्तायुक्त हो जिससे उसका उपयोग अधिकाधिक समय तक किया जा सकें। उन्होने कहा कि सभी जनपद पंचायतों का अमला एवं सचिव तथा रोजगार सहायक ग्रामवासियों को शौचालयांे का उपयोग करने हेतु प्रेरित करे तथा बीच-बीच में अवलोकन निरीक्षण भी करते रहें। वर्तमान समय में शौचालयों का उपयोग महत्वपूर्ण हो गया है तथा इसके उपयोग से अनेकों लाभ भी मिलते है। उन्होने कहा कि शौचालयों का उपयोग करने से खुले में शौच की प्रवृत्ति में कमी आईगी तथा ग्रामीण स्तरों पर भी स्वच्छता का माहौल निर्मित होगा। गंदगी से ना-ना प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है जिनसे बचने के लिए शौच हेतु शौचालयों का उपयोग अति आवष्यक हो गया है। इनकी उपयोगिताओं के बारे में भी लोगों को बताया जाएॅ तथा जागरूक किया जाएॅ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *