जिले में अब तक 462.7 मिमी वर्षा दर्ज, कोटाडोल में सर्वाधिक 622.1 मिमी

0
orig_orig2-11679351795_1719448979

एमसीबी/17 जुलाई 2025/ जिले में मानसून अब भी सक्रिय है और लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरों पर राहत की मुस्कान देखने को मिल रही है। भू-अभिलेख विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में जिले में औसतन 67.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 1 जून से 16 जुलाई 2025 तक जिले में कुल औसत 462.7 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी है, जो खरीफ फसलों की बोआई और उनकी प्रारंभिक बढ़वार के लिए अनुकूल मानी जा रही है। वहीं तहसीलवार वर्षा की बात करें तो कोटाडोल ने अब तक सर्वाधिक 622.1 मिमी वर्षा के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। भरतपुर तहसील में 576.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जो दूसरे स्थान पर रही। वहीं चिरमिरी में 426.2 मिमी, खड़गवां में 397.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़ में 369.2 मिमी तथा केल्हारी में 385.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *