‘सीएम रहते फडणवीस ने की थी अंडरवर्ल्ड डॉन से मुलाकात’, बाला साहब थोराट का दावा

0

 
मुंबई

शिवसेना नेता संजय राउत के एक बयान ने महाराष्ट्र और देश की राजनीति में खलबली मचा दी है। दरअसल, संजय राउत ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी डॉन करीम लाला से मिलने मुंबई आती थीं। इसी पर जारी राजनीति के बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री बाला साहब थोराट ने कहा है कि मुख्यमंत्री रहते हुए देवेंद्र फडणवीस ने 'वर्षा' में एक कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन से मुलाकात की थी। यही नहीं उन्होंने मुन्ना यादव नामक अपराधी को अपनी सरकार में पद भी दिया था, उन्हें बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। बता दें कि 'वर्षा' महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का सरकारी आवास है।
दरअसल, शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि अंडरवर्ल्ड के लोग ही पहले तय करते थे कि मुंबई का कमिश्नर कौन होगा या फिर मंत्रालय में कौन बैठेगा। संजय राउत ने यह भी दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिलने के लिए मुंबई आती थीं। संजय राउत की इसी बात पर विवाद शुरू हुआ तो उन्होंने अपने बयान पर सफाई भी दी। बता दें कि संजय राउत के इस दावे पर कांग्रेस के नेताओं ने सख्त ऐतराज जताया था।
 
अब महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बाला साहब थोराट ने बीजेपी और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस पर देवेंद्र फडणवीस के हमले के बाद बाला साहब थोराट ने कहा, 'जब देवेंद्र फडणवीस सीएम थे, तब एक कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन ने उनसे वर्षा में मुलाकात की। उन्होंने मुन्ना यादव को ना सिर्फ संरक्षण दिया बल्कि उसे एक सरकारी बोर्ड में भी नियुक्त किया। देवेंद्र फडणवीस को इस मुद्दे पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है।'
 
संजय राउत द्वारा बयान वापस लेने की बात का जिक्र करते हुए थोराट ने कहा, 'भारत रत्न इंदिरा गांधी जी के बारे में संजय राउत ने बयान वापस ले लिया है। इस विवाद को यहीं खत्म हो जाना चाहिए लेकिन भविष्य में भी संजय राउत को हमारे नेताओं के बारे में इस तरह के गैरजिम्मेदाराना और बेवजह के बयान देने से बचना चाहिए।' थोराट ने आगे कहा, 'इंदिरा गांधी जी एक शक्तिशाली राष्ट्रीय नेता थीं। 1975 में उन्होंने मुंबई के अंडरवर्ल्ड की रीढ़ तोड़ दी और तस्करी कि गिरोहों को खत्म कर दिया। उन्होंने करीम लाला, हाजी मस्तान और यूसुफ पटेल जैसे अपराधियों को जेल में डाला और कानून व्यवस्था लागू की।'
 
इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर अंडरवर्ल्ड का सहारा लेने का आरोप लगाया था। फडणवीस ने कहा, 'मैं सवाल पूछना चाहता हूं कांग्रेस पार्टी से कि क्या यह सच है कि इंदिरा गांधी उस समय के कुख्यात डॉन जो देश के दुश्मन थे अंडरवर्ल्ड के सरगना माने जाते थे, ऐसे करीम लाला को मिलने आती थीं? क्या कांग्रेस अंडरवर्ल्ड के भरोसे उस समय चुनाव जीतती थी? क्या कांग्रेस को अंडरवर्ल्ड से आर्थिक मदद मिलती थी? क्या कांग्रेस को मसल पावर (बाहुबल) की आवश्यकता उस जमाने में थी, इसलिए इस प्रकार की मुलाकातें हुआ करती थीं?'
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *