झण्डा दिवस पर प्रतीक ध्वज लगाकर प्राप्त की दान राशि

0

भोपाल

सशक्त सेना झण्डा दिवस (07 दिसम्बर) का आयोजन आज जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय में किया गया। सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों एवं आम नागरिकों को बोर्ड के सदस्यों ने प्रतीक ध्वज लगाया और दान राशि प्राप्त की। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यशवंत के. सिंह ने विभिन्न कार्यालयों में जाकर कार्यालय प्रमुखों एवं शासकीय सेवकों को प्रतीक स्वरूप झण्डा लगाया तथा झण्डा निधि में दान राशि प्राप्त की।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश साम्राज्य के समय से 07 दिसम्बर को झण्डा दिवस के रूप में मनाये जाने की परम्परा है। झण्डा निधि में एकत्रित राशि का उपयोग सैन्य कर्मिकों एवं उनके परिजनों के लिए संचालित कल्याण कार्यक्रमों में किया जाता है। झण्डा निधि में आम नागरिकों द्वारा दी गई स्वेच्छिक दान राशि का आशय अपनी सेनाओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर यह दर्शाता है कि समूचा राष्ट्र उनके साथ है।

कारगिल युद्ध में 10 दिसम्बर 1994 को शहीद हुए भोपाल के सपूत शहीद केप्टन देवाशीष शर्मा की स्मृति में उनकी माता मती निर्मला शर्मा ने जिला सैनिक बोर्ड के सभाकक्ष में स्व-निर्मित सैरेमिक कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी लगाई है जो 10 दिसम्बर तक रहेगी। इन कलाकृतियों को आम नागरिक खरीद सकते हैं। मती शर्मा विगत कई वर्षों से स्व-निर्मित सैरेमिक कलाकृतियों के विक्रय से प्राप्त राशि सशस्त्र सेना झण्डा निधि में जमा करती आ रही हैं।

भोपाल जिला सैनिक बोर्ड द्वारा इस वर्ष झण्डा निधि में रूपये 12 लाख 19 हजार 265 की राशि एकत्रित की है जो लक्ष्य का 109 प्रतिशत है तथा पिछले साल से करीब डेढ़ लाख रूपये अधिक है।

इस अवसर पर बिग्रेडियर आर. विनायक, कर्नल एस. कुमार. कर्नल एस.सी. दीक्षित सहित पूर्व सैनिक, उनके परिवारजन तथा आम नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *