पंच,सरपंच समेत सैकड़ो ने ली समाजवादी पार्टी की सदस्यता: जनरल डिब्बे की हालत दयनीय, बात बुलेट ट्रेन की समझ से परे :राकेश सिंह

0

ये कैसा सबका साथ सबका विकास,जहां ट्रैक की मरम्मत करानी चाहिए वहां रोजाना ट्रेन पटरी से उतर रही है:सिंह
अभी भी ट्रेन के जनरल डिब्बे में यात्री बैठते हैं पटिया में बात चल रही बुलट ट्रेन की: सिंह

जोगी एक्सप्रेस 

जमिलुर्रह्मान 

शहडोल।म,प्र,समाजवादी पार्टी जिला शहडोल की आवश्यक बैठक आज स्थानीय लगन पैलेस में आहुत की गई जिसमें सदस्यता अभियान की लगातार समीक्षा की जा रही है इस माके पर ग्रामीण क्षेत्र की जनता का समाजवादी पार्टी के प्रति बढ़ता रूझान देखने को आज मिला जिसमें कई सरपंच, पंच और ग्रामीण जनों ने बैठक में उपस्थित होकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली और अपने गृह क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाने की बात कही। आज की बैठक में सरपंच शम्भूलाल पटेल अन्तरा ने अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्या ग्रहण की वहां पर जिला कमेटी द्वारा स्वागत किया गया। लालबहादुर यादव उपसरचंप पटरा ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली इस मौके पर वरिष्ठ नेता राकेश सिंह बघेल ने विचार व्यक्त करते हुये बताया कि प्रदेश की जनता किसान, मजदूर, व्यापारी सरकार के क्रियाकलापों से परेशान हैं सब अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं, बुलट ट्रेन के सपने तो दिखाये जा रहे हैं लेकिन ट्रेन के जनरल डिब्बे में जाकर देखो किस तरह से देश के गरीब वर्ग के लोग ठुंसे रहते हैं और वहां पर लकड़ी युक्त सीट रहती है और कहा जाता है यहां सबका साथ सबका एक साथ विकास किया जा रहा है यही नहीं जो ट्रैक की मरम्मत करानी चाहिए जहां रोजाना ट्रेन पटरी से उतर रही है और जान-माल का नुकसान हो रहा है इस ओर ध्यान न दिया जाना अत्यन्त ही दुर्भाग्यपूर्ण है। और ये सिर्फ जुमलबाजी कर रही है जिसमें जनता फंसी है और उनका शोषण हो रहा है इन सब चीजों को मिटाने के लिये ही समाजवादी पार्टी हर वर्ग के साथ रहती है यही हमारे नेता की सोच है हर वर्ग को बराबरी का दर्जा मिले। राशिद खान जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने अपने विचार में बताया कि भ्रष्टाचार व अन्याय को रोकने के लिये ही हमारे द्वारा जगह-जगह सदस्य बनाये जा रहे हैं इसके बाद जनता की समस्याओं को लेकर जिले में व्यापक आन्दोलन किया जायेगा किसानों के हित में आवाज उठाई जायेगी। इस मौके पर लवकेश श्रीवास्तव एडवोकेट ने विचार व्यक्त किया, विक्रम सिंह तोमर, इकराम खान, निलेन्द्र खरे, नईम भाई, जीतलाल कोल, सूरज रजक, दिनेश कुशवाहा, मंसूर खान, बृजलाल पटेल, जगदीश कोल, मोहम्मद अकरम, राजू कोल, हरिलाल कोल, लालबहादुर यादव, इम्तियाज अंसारी, मो. तांजिर अंसारी, मुजफ्फर खान, राकेश कोल, कामराज बैगा, नीरज कोल, रामकिशोर शुक्ला ने भी विचार व्यक्त किया और भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed