शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नमो सेना भारत ने किया रक्तदान व फल वितरण :भारी संख्या में नमो सेना के पदाधिकारी कार्यकर्त्ता रहे उपस्थित

0

जोगी एक्सप्रेस 

जमिलुर्रह्मान 

शहडोल [म.प्र ,]प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में  कुषा भाऊ ठाकरे  जिला अस्पताल शहडोल  में नमो सेना भारत के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सोनी के नेत्रत्व में  प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर विशाल रक्त शिविर का आयोजन किया गया ,साथ ही अस्पताल में उपचार्थ हेतु सभी मरीजो को फल वितरण किया गया ,सेवा ही सिद्धांत  की तर्ज पर कार्य करते हुए श्री सोनी ने बताया की प्रधानमत्री जी के  सपने को साकार करना व जन जन तक उनका पैगाम पहुचने के उद्देश्य से नमो सेना भारत कार्य कर रही है ,आज सुबह से ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत भी साफ़ सफाई का संदेश जन जन को दिया गया, नमो सेना का उद्देश सब स्वास्थ सब खुशाल इस के लिए हमें गंदगी को अपने से दूर रखना होगा अपने आस  पास के वातावरण को गंदगी से मुक्त रखना होगा ,तभी हम कई बीमारियों से बच सकते है ,रक्तदान शिविर में भारी मात्रा में युवाओ ने रक्त दान में  हिस्सा लिया ,रक्तदान में शहडोल  जिला अध्यक्ष अंकित सराफ ने रक्तदान करते हुए कहा की हम सब का मकसद प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी जी के विकास में सहभागी बनना है , वही भा.ज.यु.मो धनपुरी अध्यक्ष सूर्य प्रकाश रजक ,प्रकाश रौतेल ,इमरान खान {टिंकू }श्री राम दिवेदी ,शाहनवाज़ खान,राहुल कुशवाहा ,लखन कुशवाहा ,पवन रावत ,नीरज पाल ,शेख रमजान ,द्वारिका विश्वकर्मा,रघु दिवेदी ,बालमीक मिश्रा ,अरुण कुशवाहा ,राजेन्द्र {ओलंगा} द्रोवत शुक्ला व भारी संख्या में नमो सेना  भारत के कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी  उपस्थित रहे! 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *