डिजिटल कम्युनिकेशन की अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में जनसम्पर्क मंत्री शर्मा

0

भोपाल

जनसम्‍पर्क तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री पी.सी. शर्मा ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय संचार एवं पत्रकारिता विश्वविद्यालय में “डिजिटल कम्युनिकेशन: ए चैलेंज फॉर डेवलपिंग नेशन्स” विषयक  अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शोधार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये। शर्मा ने कहा कि डिजिटल मीडिया के विकास ने समाज को काफी सहूलियतें दी हैं। सूचनाएँ तेजी से लोगों तक पहुँच रही हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने, फेक न्यूज की चुनौती से निपटने में मीडिया संस्थानों तथा शिक्षकों और विद्यार्थियों की भूमिका कारगर हो सकती है।

समापन सत्र में वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण दुबे ने डिजिटल मीडिया के महत्व पर अपने विचार रखे। अंत में कॉन्फ्रेंस के संयोजक डॉ. पवित्र श्रीवास्तव ने सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कॉन्फ्रेंस में एम्सटर्डम (नीदरलैंड) की पत्रकार सुटेंजा वैन बर्गेन भी शामिल हुईं।

कॉन्फ्रेंस में विश्वविद्यालय के कुलाधिसचिव डॉ. श्रीकांत सिंह, सह-संयोजक डॉ. अविनाश वाजपेयी, कुल सचिव दीपेंद्र बघेल समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *