वित्तीय अनियमितताएं करने वालों के विरूद्ध ग्रामीणों ने की कार्यवाही मांग जनसुनवाई में कमिश्नर ने सुनी दूरदराज के लोगों की शिकायतें

0

जोगी एक्सप्रेस 

जमिलुर्रह्मन 

शहडोल। कमिश्नर शहडेाल संभाग बी.एम.शर्मा ने साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में शहडोल संभाग के दूर दराज से आये लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनी तथा शिकायतों के निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। जनसुनवाई में शहडोल जिले के ग्राम पंचायत अमहाटोला के सत्यनारायण पाठक ने कमिश्नर को आवेदन करते हुये बताया कि ग्राम पंचायत कठौतिया में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं की गई थी, जिसकी जांच के लिये उच्च न्यायालय के मार्गदर्शन में कमेटी गठित की गई थी। जांच में ग्राम पंचायत के सचिव अजय सिंह, सरपंच माधव कोल, उप सरपंच अशोक सिंह दोषी पाये गये हैं। जांच दल द्वारा उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज करने की अनुशंसा भी की थी किंतु लगभग चार वर्षों के बाद भी संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत कठौतिया में वित्तीय अनियमितताएं करने वाले ग्राम पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक की पदोन्नति कर दी गई है। ग्रामीण सत्यनारायण पाठक ने कमिश्नर से संबंधित लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की जिस पर कमिश्नर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल को वस्तुस्थिति की जानकारी तत्काल मुहैया कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में उमरिया जिले के ग्राम चंदावर की लीला द्विवेदी ने आवेदन करते हुये कमिश्नर को बताया कि माध्यमिक शाला चंदावर में तीन शिक्षक पदस्थ हैं जिसमें से एक शिक्षक विगत 11 वर्ष से जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में संलग्न है, दूसरा शिक्षक विभागीय कार्यों में रहता है और बैठकों में मसगूल रहता है, तीसरा शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आता है जिसके कारण स्कूल में दर्ज 198 बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। लीला द्विवेदी का कहना था कि लगभग 11 वर्ष से जिला शिक्षा अधिकारी उमरिया के कार्यालय में संलग्न शिक्षक को तत्काल भारमुक्त किया जाये तथा उसे बच्चों के शिक्षण कार्य हेतु माध्यमिक शाला चंदावर में पदस्थ किया जाये। उनका कहना था कि शिक्षक सब काम करते हैं मगर शिक्षण का कार्य नहीं करते हैं, जिसके कारण माध्यमिक शाला चंदावर के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। लीला द्विवेदी की शिकायत पर कमिश्नर ने शिकायत की जांच करने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास उमरिया को दिये हैं तथा आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दियें हैं। जनसुनवाई में शहडोल जिले के जयसिंहनगर विकास खण्ड के ग्राम सन्नौसी के शंकर लाल बैगा एवं अन्य ग्रामीणों ने कमिश्नर को आवेदन करते हुये बताया कि ग्राम सन्नौसी के सेमरिया टोला में विद्युतीकरण नहीं होने के कारण गांव में बिजली नहीं आई है, जिसके कारण आदिवासी ग्राम पंचायत के लोग आज भी अंधकार में रहने के लिये मजबूर हैं। शंकर लाल बैगा एवं अन्य ग्रामीणों ने कमिश्नर से ग्राम सन्नौसी के सेमरिया टोला के विद्युतीकरण करने की मांग की, जिस पर कमिश्नर ने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश अधीक्षण यंत्री पूर्व विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड को दिये। जनसुनवाई में ग्राम किरगी बहरा के बाबूलाल बैगा ने कमिश्नर को बताया कि ग्राम किरगी बहरा में 20 आदिवासी परिवार रहते हैं, किंतु हैण्डपंप नहीं होने के कारण आदिवासी परिवार पेयजल की परेशानी से जूझ रहे हैं। बाबूलाल बैगा का कहना था कि किरगी बहरा में तत्काल हैण्डपंप खोदा जाये, ग्रामीणों की शिकायत पर कमिश्नर ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी शहडोल को निर्देश दिये हैं कि वे तत्काल संबंधित ग्राम का भ्रमण करें तथा ग्रामीणों की मांग के आधार पर हैण्डपंप उत्खनन का कार्य कराना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत बरूका के गंगाराम नायक, रूपा नायक, खेमा नायक एवं अन्य ग्रामीणों ने कमिश्नर को शिकायत करते हुये बताया कि ग्राम पंचायत बरूका के ग्राम निपनिया में खसरा नम्बर 561/1 और अन्य सरकारी भूमि पर हेरफेर कर क्षेत्र के साधन सम्पन्न अधिवक्ता द्वारा कब्जा किया जा रहा है। वकील द्वारा पेट्रोल पंप के पास से लगी भूमि पर भी अनाधिकृत तौर से कब्जा किया गया है। ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम पंचायत बरूका के ग्राम निपनियां में सरकारी भूमि पर किये गये अवैध कब्जे की जांच कराई जाये तथा शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाये। जिस पर कमिश्नर ने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश तहसीलदार सोहागपुर को दिये हैं। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत अमरहा, सिंहपुर और खैरहा के किसानों द्वारा कमिश्नर को बताया गया है कि उनकी सोयाबीन की फसल में कीटव्याधि के कारण फसलें नष्ट हो रही हैं, किसानों का कहना था कि फसल का तत्काल सर्वे कराया तथा उन्हें मुआवजा राशि मुहैया कराई जाये। जिस पर कमिश्नर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में कमिश्नर द्वारा अन्य शिकायतों की भी सुनवाई की गई। जनसुनवाई में उपायुक्त राजस्वएम.पी.बरार भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed