September 20, 2024

स्वास्थ्य एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों में समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित करायें-कमिश्नर:हर वार्ड में कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सिविल सर्जन का मोबाईल नम्बर अंकित करायें

0

हर वार्ड में कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सिविल सर्जन का मोबाईल नम्बर अंकित करायें

जोगी एक्सप्रेस 

जमिलुर्रह्मान 

शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग बी.एम.शर्मा ने निर्देश दिये हैं कि शहडोल संभाग के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला चिकित्सालयों मे समुचित साफ-सफाई होना चाहिए, मरीजों के कमरे में स्वच्छता के साथ-साथ समुचित प्रकाश व्यवस्था भी होना चाहिए। कमिश्नर ने निर्देश दिये हैं कि संभाग के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अधिकारी समुचित साफ-सफाई करायें, रोगियो को समुचित दवाईयां एवं उपचार मुहैया कराना सुनिश्चित किया जाये। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुये कहा है कि जिला चिकित्सालयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के विभिन्न वार्डों में कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारियों के मोबाईल नम्बर अंकित होना चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर मरीज अथवा मरीज के परिजन आपातकालीन स्थितियों में संबंधित अधिकारियों से मोबाईल पर सम्पर्क स्थापित कर उन्हे वस्तु स्थिति की जानकारी से अवगत करा सकें। कमिश्नर ने कहा है कि पूर्व में उक्ताशय के निर्देश जारी किये जा चुके हैं। किंतु कई चिकित्सालयों द्वारा अभी भी निर्देशों का पालन सुनिश्चित नहीं किया जा रहा है। कमिश्नर ने निर्देश दिये हैं कि पूर्व में दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये। कमिश्नर ने निर्देश दिये है कि निर्देशों की अवहेलना करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। कमिश्नर बी.एम.शर्मा ने उक्त निर्देश सोमवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये। बैठक में कमिश्नर द्वारा जिला चिकित्सालय शहडोल की व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल डॉ. राजेश पाण्डेय से विस्तृत जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि वे और सिविल सर्जन निरंतर जिला चिकित्सालय के व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग करेंगे तथा शहडोल जिले के दूर दराज के स्वास्थ्य केन्द्रों, उपस्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सेवा एवं संदर्भ सेवाएं मुहैया कराना सुनिश्चित करेंगे। कमिश्नर ने निर्देश दिये हैं कि संभाग के सभी चिकित्सालयों में चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति होना चाहिए तथा चिकित्सकों द्वारा मरीजों को संवेदनशीलता एवं सेवाभाव से उपचार मुहैया होना चाहिए। बैठक में कमिश्नर द्वारा उपायुक्त ग्रामीण विकास शहडोल को निर्देश दिये कि वे 2014 में जनपद पंचायतों में स्टेडियम बनाने के संबंध में आये निर्देशों की गाईडलाईन उपलब्ध करायें साथ ही शहडोल जिले में स्टेडियम निर्माण कार्य में हुये व्यय की जानकारी भी उपलब्ध करायें। बैठक में कमिश्नर द्वारा बताया गया कि 22 एवं 23 सितम्बर 2017 को मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग के सदस्यगण शहडोल संभाग के भ्रमण पर रहेंगें। भ्रमण के दौरान राज्य खाद्य आयोग के सदस्य, जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे एवं क्षेत्रीय नागरिकों की शिकायतों का निराकरण कर उनसे सुझाव लेंगे। बैठक में कमिश्नर द्वारा समयावधि पत्रों की भी समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त राजस्व एम.पी.बरार, उपायुक्त ग्रामीण विकास जे.के.जैन, अधीक्षण यंत्री जलसंसाधन अशोक कुमार अहिरवार, उपायुक्त आदिवासी विकास जगदीश सरवटे, उपायुक्त सहकारिता बी.एस.परते, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जी.एस.टेकाम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *