ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट में खेलने जा रहे 7 हॉकी खिलाड़ियों की कार पेड़ से टकराई, 4 की मौत

0

होशंगाबाद
शहर के पास ही सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां पर एक तेज रफ्तार कार (Car) बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. चारों मृतक हॉकी के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी (National lavel Hockey player) थे. जो ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट में खेलने आए थे. कार में कुल 7 हॉकी खिलाड़ी सवार थे. ये सभी होशंगाबाद (Hoshangabad) से इटारसी जा रहे थे. इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और उसके बाद पलट कर सड़क से नीचे जा गिरी. हादसा इतना भीषण था कि चार खिलाड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार होशंगाबाद में ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है. यह सभी खिलाड़ी भी उसी में हिस्सा लेने के लिए आए हुए थे. टीमों के ज्यादा होने के चलते कुछ खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्‍था पास ही इटारसी में की गई थी. यह सभी खिलाड़ी अपने ही वाहन से इटारसी निकले थे. हादसे के बाद होशंगाबाद के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है और जरूरत पड़ने पर उन्हें भोपाल स्‍थानांतरित किया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि डीएम होशंगाबाद को भी उचित कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं.

मृतक खिलाड़ी
शाहनवाज खान इंदौर
आदर्श हरदुआ, इटारसी
आशीष लाल,जबलपुर
अनिकेत,ग्वालियर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *