ईएण्डटी विभाग में मची लूट कब रुकेगी . तीन साल से ओव्हरटाईम सण्डे का लाखों का हो रहा भुगतान – तिवारी

0

जोगी एक्सप्रेस 

धनपुरी – जहां एसईसीएल सोहागपुर एरिया करोडो के घाटे में चल रही हो वहीं सोहागपुर एरिया मुख्यालय मे ईएण्डटी विभाग में कई वर्षो से पदस्थ प्रदीप उरमलिया एवं अशोक बनर्जी कम्पनी के नियमो को तांक में रखकर खुले आम प्रबंधन के आंख में धूल डालकर लूट मचा रखी है पिछले कई वर्षो से जी.एम. के अनुमोदन को लेकर आज तक लगातार 24 घंटे ओव्हरटाईम एवं सण्डे हर माह लिया जा रहा है जबकि एरिया मुखिया के बदलते ही सण्डे ओव्हरटाईम का अनुमोदन नये स्तर से लेकर भुगतान होना चाहिये लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है इस पर सोहागपुर एरिया मुख्यालय के हर विभाग में इस बात की चर्चा खुले तौर पर सुनी जा सकती है। पिछले तीन वर्ष से ज्यादा समय से हो रही गडबडी की जांच के लिये एरिया से लेकर सी.बी.आई. तक की गयी है शिकायत ।
एस.ई.सी.एल. सोहागपुर एरिया में ईएण्डटी विभाग बेलगाम होने का जीता जागता प्रमाण यह भी है कि हफ्तो बाहर ओटी में रहकर सण्डे का भी भुगतान किया गया है जो कम्पनी नियम से हटकर भी है । कम्पनी में कार्यहित में  ध्यान में रखकर पेट्रोल की सुविधा दी गयी लेकिन न गाडी है न कहीं आना – जाना होता लेकिन हर हफ्ते 25 लीटर पेट्रोल दिया जाता है जो निजी वाहनो में डालकर निजी उपयोग होता है इस संबंध में कम्पनी के मुखिया एवं सतर्कता विभाग तक जानकारी देकर वैधानिक कार्यवाही की मांग की गयी है वहीं नवागत जी.एम. क्या इस ईएण्डटी विभाग के इन दोनो महारथियों के ऊपर अपना चाबुक चला सकेंगे या पूर्व की तरह अभयदान देकर कम्पनी मे लूट का अवसर प्रदान करेगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *