70 कांग्रेस समर्थकों ने ली भाजपा की सदस्यता

0

बीजेपी कार्यालय पहुँचकर हुए भाजपा में शामिल


बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) विधानसभा चुनाव आते ही लोग राजनैतिक पार्टियों को छोड़ छोड़ कर एक दूसरे पार्टी में सदस्यता ले रहे है। कोई बदलाव की बात कर कांग्रेस पार्टी में जा रहा है तो कोई विकास की आस को लेकर बीजेपी में शामिल हो रहा है। कल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में बीजेपी व बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर लोग कांग्रेस में शामिल हुए तो आज बीजेपी प्रत्याशी मीना सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए। आज बीजेपी में शामिल होने वाले नगरीय क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा वह बीजेपी की रीति नीति व विकास कार्यो से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे है। जिनमे प्रमुख रूप से एनएसयूआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सतीश विश्वकर्मा पूर्व पार्षद शिवशंकर कोल गुलाब साहू अमृत साहू कमलेश सिंह मुकेश कोल राकेश कोल मनोज चौधरी प्रमोद चौधरी मोती चौधरी रवि कोल सुरजीत सिंह रामकरण सिंह अमन कोल रवि कोल श्याम सिंह धर्मेंद्र सिंह तिलक राज चौधरी राजेश कोल कृष्णा कोल सोनू कोल सुमित कोल अयोध्या प्रसाद गुप्ता गोविंद साहू राजेंद्र कोल सुनील काछी सूरज काछी नारायण काछी संतोष काछी रवि काछी सोनू गुप्ता अमित सोनी मोनू सिंह राज कुमार चौधरी लवकेश काछी सूरज काछी गुड्डू प्रजापति राम रतन प्रजापति कल्लू कोल सहित करीब 20 महिला कार्यकर्ता शामिल है। गौरतलब है कि शामिल होने वाले लोगों को मानपुर विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी प्रत्याशी मीना सिंह द्वारा बीजेपी पार्टी का गमछा पहनाकर मुँह मीठा कराया गया व विधानसभा चुनाव में मेहनत लगन के साथ कार्य करने की अपील की गई।


*ये रहे मौजूद*
इस अवसर पर बीजेपी नेता प्रकाश पालीवाल नपा अध्यक्ष उषा कोल उपाध्यक्ष रामधनी प्रधान सरजू प्रसाद अग्रवाल बहादुर सिंह सुदामा विश्वकर्मा बीजेपी मण्डल अध्यक्ष मुकेश गुप्ता गोपाल वासवानी राज कुमार अग्रवाल केशरी अग्रवाल जितेंद्र जगवानी राजू पटेल बबली यादव साधना पटेल श्रीधर राव प्रदीप सोनी लल्ली यादव प्रदीप सोनकर सहित अन्य बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *