नायब तहसीलदार सहित दो के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज

0

बिरसिंहपुर पाली (तपस गुप्ता) व्यवहार न्यायालय पाली में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री विकास शर्मा द्वारा तत्कालीन नायब तहसीलदार श्रीमती भावना डेहरिया उनके रीडर मृदुल शर्मा सहित एक अन्य के विरुद्ध धारा 420 467 468 471 34 भारतीय दंड विधान के तहत धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध किया गया है। तत्सम्बन्ध में मिली जानकारी के मुताबिक परिवादी शिव शंकर दुबे द्वारा उक्त आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय में एक परिवाद प्रस्तुत किया गया था। बताया गया है कि आरोपीगण मिलकर परिवादी के एक राजस्व प्रकरण जो बेदखली से संबंधित था उसमें 29 नवंबर 2013 को परिवादी के पक्ष में आदेश पारित किया था और पुनः कुछ दिन बाद उक्त आदेश को संशोधित करते हुए परिवादी के विपक्ष में आदेश पारित कर दिया था। इस प्रकार एक ही प्रकरण में दो प्रकार के आदेश संबंधित नायब तहसीलदार द्वारा पारित किया गया जिसकी सत्यप्रति परिवादी ने निकाली और न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया। उक्त दस्तावेजों के आधार पर न्यायाधीश श्री विकास शर्मा ने आरोपीगण पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए नोटिस जारी किए हैं। बताया गया है कि प्रकरण में परिवादी शिव शंकर दुबे की ओर से एडवोकेट सरयू खंडेलवाल ने पैरवी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed