बामन परी की सजी थी महफ़िल पुलिस ने धावा बोल कर 31 जुआरी को दबोचा

0
*एसपी के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई*
बिरसिंहपुर पाली (तपस गुप्ता )– उमरिया पुलिस कप्तान डॉ असित यादव के निर्देशन में एसडीओपी अरविंद तिवारी व थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा के के कुशल मार्गदर्शन में पाली पुलिस के द्वारा दो अलग अलग जुआं अड्डे में छापामार कार्रवाई कर 31 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
*ढाबा बहरा में 18 जुआरी गिरफ्तार* 
जानकारी के मुताबिक पाली थाना क्षेत्र के ग्राम ढाबाबहरा से लगे जंगल में पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि वहां लाखो रुपये का जुआ खेला जा रहा है जहाँ पुलिस ने बताये हुए स्थल में छापामार कार्रवाई कर मौके से दाव लगाते 18 जुआरियो को गिरफ्तार किया है। बताया गया है इस दौरान कई जुआरी भाग गए थे लेकिन उनकी बाइक पुलिस ने जब्त कर ली थी इसलिए वह वापस लौट आये थे। पुलिस ने इन जुआरियों से 31 हजार 5 सौ रुपये नगद 6 मोटर साइकल 12 नग मोबाइल कुल 3 लाख 8 हजार 2 सौ रुपये का मशरूका बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सौरभ चौबे वासु उर्फ आदर्श यादव प्रतीक पटेल इरशाद खान कैलाश शर्मा राजेश चौधरी अनिल मोटवानी मौसम प्रजापति सुभाष बर्मन नत्थू उर्फ़ सुनील पटेल चंद्रशेखर तिवारी राजू प्रजापति रंजीत कोल बिहारी शेरू प्रजापति श्याम बिहारी जोगा उर्फ अयोध्या विष्णु प्रजापति के नाम शामिल है।
*सगमनिहा में दाव लगाते 13 जुआरी गिरफ्तार*
तत्सम्बन्ध में मिली जानकारी के मुताबिक पाली थाना क्षेत्र के वार्ड 10 से लगे सगमनिहा टोला में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए मौके से 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 15 हजार 5 सौ रुपये का मशरूका की जब्ती की गई है। पुलिस ने इस दौरान जुएं में दांव लगाते हुए श्याम रजक अनिल सिंह सोनू उर्फ इरशाद रोहन वर्मन सोनू शिवहरे फईम अहमद अजय सोनी राहुल अग्रवाल राम रजक गोलू उर्फ भोलू गुप्ता रवि कुमार धीरज ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया है जिनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
*इनकी रही भूमिका*
दोनों जुआ अड्डे में छापामार कार्यवाही कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में प्रधान आरक्षक पुष्पराज सिंह आरक्षक विजय रावत कामता सिंह अभिषेक शर्मा अनिल पटेल चंद्रशेखर यादव की भूमिका उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed