अंतिम साँसे गिन रहा प्राचीन तालाब ,संरक्षण और संवर्धन के लिए जिम्मेदार उदासीन

0
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) पाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मलियागुड़ा का प्राचीन तालाब जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण अंतिम साँसे गिन रहा है। यहाँ तालाब के चारो तरफ गंदगी का आलम है जिससे लोग इसका पानी दैनिक जीवन मे शामिल नही करते। बताया गया है कि पहले इस तालाब में मलियागुड़ा, महाराणा प्रताप नगर सहित एमपीईबी कालोनी क्षेत्र के लोग यहां नहाने धोने आते थे लेकिन बीते सालों से तालाब की साफ सफाई और घाट निर्माण के जीर्णोद्धार कार्य नही कराये गए जिससे तालाब का अस्तित्व खतरे में है। लोगो का कहना है कि तालाब के चारो तरफ बने मेड़ भी टूट चुके है जिससे तालाब में वर्षा ऋतु का जल सही तरीके से नही भर पाता और गर्मी के पहले ही यह तालाब सूख जाता है। क्षेत्र के लोगो ने बताया कि इस तालाब में लगे हुए क्षेत्र के मवेशी पानी पीते है जो गर्मी के दिनों में पानी न होने से भटकते नजर आते है। कहने के लिए तो जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का निवास आसपास ही है पर इस ओर किसी का ध्यान नही है। क्षेत्र के जागरूक लोगो ने प्रशासन से पहल किये जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *