मशाल यात्रा से दिया नशा मुक्ति का संदेश

0

राजा चौधरी

शहडोल। शहडोल जिले से प्रारंभ हुआ नशा मुक्ति अभियान अब जन आंदोलन का रूप ले चुका है
नशा मुक्ति अभियान मशाल संदेश यात्रा 23 फरवरी शाम 6:30 बजे गांधी चौक से बुढार चौक तक निकाला गया। नशा मुक्ति अभियान से जुड़े युवाओं एवं कार्यकर्ताओं ने विशाल मशाल यात्रा निकालकर नशा मुक्ति का संदेश दिया, मशाल यात्रा शहडोल में गांधी चौक से निकाली गई, जिसमें नशा मुक्ति अभियान की पूरी टीम के साथ साथ जिले भर से युवा महिलाएं एवं समाजसेवी शामिल हुये, नशा मुक्ति अभियान के संयोजक अमित मिश्रा ने बताया कि इस मशाल यात्रा का उद्देश्य समाज में नशे के प्रति जागरूकता लाना एवं नशा मुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है।
विदित है कि नशा मुक्ती अभियान इन दिनों अपनी क्रिएटिविटी और सफल आयोजनों के कारण ना सिर्फ प्रिंट मीडिया बल्कि सोशल मीडिया पर जबरदस्त पॉपुलर हो रहा है जिस तेजी से हर वर्ग के लोग इस अभियान से जुड़ते जा रहे हैं उससे अभियान की लोकप्रियता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। नशा मुक्ति अभियान के साथ एक जबरदस्त सोशल मीडिया विंग काम कर रही है जिसके कारण यह अभियान अब हर किसी के जहन में पहुच चुका है । यह अभियान शहडोल के साथ साथ सीमा से लगे हुए जिलों जैसे अनूपपुर उमरिया एवं रीवा में भी पैर पसार चुका है पिछले कुछ दिनों में इन जिलों कई कार्यक्रम किए गए हैं जिससे लोगों के बीच में नशे को लेकर जागरूकता आई है।
मशाल रैली में मुख्य रूप से अमित मिश्रा, नरेन्द्र दुबे, चंद्रेश द्विवेदी, संतोष लोहानी, गोल्डी दुबे,सुदीप शुक्ल, रामनिवास कुशवाहा, अनुराग शुक्ला, शैलेंद्र श्रीवास्तव, डॉ जितेंद्र शर्मा, विवेक मिश्रा,विद्यासागर सिंह, पल्लव श्रीवास्तव, रोहित कटारे, अभिषेक शर्मा, नरोत्तम त्रिपाठी, अमित तिवारी, अरविंद तिवारी, प्रिंस त्रिपाठी, शिल्लु रजक, निर्मल जायसवाल, अमित सेन, वेदांत द्विवेदी, संजय गौतम, अनुपम द्विवेदी, छोटू तिवारी, शुभम द्विवेदी, आदित्य सिंह,गोकुल नापित लकी साहू,रिंकू बर्मन,सत्यम प्यासी, ,ध्रुव सोनी, सुधीर सैनी, रमाशंकर कुशवाहा आशीष पांडेय, मोहम्मद नेक पारस सिंह राजकुमार अखिल सिंह,कमलेश सिंह राकेश साहू रोशन सिंह एवं बड़ी संख्या में युवा शामिल हुये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed