गुरु नानक स्वीट्स ओटवानी परिवार ने मरम्मत कार्य एवं सौंदर्यीकरण शिव मंदिर का कराया जीर्णोद्धार।

0

अनूपपुर (अविरल गौतम) अमलाई बरगवां अमलाई नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 07 में स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर में जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया है इस मंदिर में सौंदर्यीकरण के लिए टाइल्स क्षेत्र के समाजसेवी सुनील ओटवानी एवं उनके परिवार द्वारा कराया गया पूरे मंदिर में चारों तरफ टाइल्स लगाकर मंदिर की सुंदरता को निखारा गया इस पुनीत धार्मिक कार्य के लिए श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों ने ओटवानी परिवार का ह्रदय से आभार व्यक्त किया है गौरतलब हो कि इस शिव मंदिर में शिव चर्चा महिला मंडली के द्वारा रुद्राभिषेक एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भारी भीड़ इस मंदिर परिसर में उमड़ती रहती है मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण को लेकर क्षेत्रीय एवं भक्तजनों ने ओटवानी परिवार का इस पुनीत धार्मिक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया है जिसमें केके त्रिपाठी ,विपिन कुमार मिश्रा, गया प्रसाद शर्मा, पार्षद पवन कुमार चीनी,कामेश्वर सिंह ,मयंक सिंह, लालू वर्मा, शिव चर्चा कमेटी की श्रीमती मंटू मिश्रा ,श्रीमती दया शर्मा साथ ही इस क्षेत्र के पत्रकार बंधु विजय तिवारी, अविरल गौतम, राहुल मिश्रा, राजीव तिवारी, संदीप पुरी, बृजेंद्र मिश्रा, जीवन यादव, ज्ञानेंद्र पांडे आदि ने आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *