भाजपा को बदनाम करने के लिए चुनावी ढोल पीट रही है कांग्रेस:- रामदास पुरी

0


प्रेस वार्ता कर भाजपा जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस क्रियाकलापों का किया पर्दाफाश
अनूपपुर(अविरल गौतम )जन हितेषी मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश के विकास के लिए किए जा रहे बेहतर कार्यों तथा 3 वर्षों के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों को 24 जून 2023 को भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान साझा करते हुए कमलनाथ सरकार के दौरान की गई जनता के साथ धोखाधड़ी एवं कमलनाथ के काले कारनामों को उजागर करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने भाजपा जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह परिहार एवं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह तथा जिले के पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति में कहा कि भाजपा को बदनाम करने के लिए कांग्रेश चुनावी ढोल पीट रही है जिसे जनता भली-भांति समझ रही है।

कांग्रेस ने किया जनता से वादाखिलाफी

भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने पूर्व की कमलनाथ सरकार के द्वारा किए गए काले कारनामों उजागर करते हुए कहा की कांग्रेस की सरकार ने जनता के साथ वादाखिलाफी का काम किया है कांग्रेस ने जनता से वादा किया था की सरकार में आते ही 10 दिन में 2 लाख तक किसानों का कर्जमाफी करेंगे जो वादा झूठा निकला ,कर्ज माफी के फर्जी प्रमाण पत्र पकड़ा कर भोले-भाले किसानों को डिफाल्टर बना दिया, युवाओं को ₹4000 महीने बेरोजगारी भत्ता देने का झांसा दिया, कन्यादान योजना में 51हजार की घोषणा कर सरेआम बेटियों को ठगा ,गेहूं पर बोनस फसल बीमा किसान समृद्धि निधि को भी हजम कर गए, लाडली लक्ष्मी योजना नन्हीं बेटियों को तरसाया।

बंद कर दी गरीबों की योजनाएं

श्री पुरी ने बताया की कमलनाथ सरकार में आते ही गरीबों की योजनाएं बंद कर दी ,गरीबों का सहारा बनी संबल योजना को तहस-नहस कर दिया ,प्रधानमंत्री आवास योजना के ढाई लाख आवास लौटा दिए, प्रदेश के अंदर बीमारी सहायता मेधावी छात्र योजना जैसी अनेक योजनाओं को बंद कर दिया ,विरोधी विचारधारा को कुचलने का प्रयास किया भाजपा कार्यकर्ताओं पर जुल्म ढाए ,चंबल एक्सप्रेस वे जैसी महत्वाकांक्षी योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया ,यदि विकास किया तो केवल अपने घर का और कांग्रेस का ,भारिया सहरिया और बैगा श्रमिकों के हजारों रुपए महीने भी कमलनाथ की सरकार खा गई ,पंचायतों में गौशाला के नाम पर झूठ बोला गया।
भाजपा सरकार ने गरीबों की चिंता, हर क्षेत्र में किया कार्य

रामदास पुरी ने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा अनेक योजनाओं के माध्यम से गरीबों की चिंता की गई और उन्हें लाभ पहुंचाया गया साथ ही आर्थिक समृद्धि की ओर मध्यप्रदेश को बढ़ाने में सरकार ने बड़े पैमाने पर कार्य किया. मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के प्रथम एवं द्वितीय चरण के दौरान हितग्राही मूलक योजनाओं के सत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया गया मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नई क्रांति का आगाज किया गया सड़क बिजली स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा करते हुए प्रदेश के अंदर माफिया गुंडा बदमाशों तथा आतंक पर शिकंजा कसा गया धार्मिक स्थलों पर सरकार ने पहल करते हुए ऐतिहासिक कार्य कराए हैं ।लेकिन कांग्रेस को भाजपा का विकास हजम नहीं हो रहा है और वह चुनाव के आते ही बरसाती मेंढक की तरह टर्र टर्र करने लगती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *