ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की आय के संसाधन बढ़ाने सरकार प्रतिबद्व- केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरीराज सिंह

0

शहडोल 31 दिसम्बर 2021- केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गिरीराज सिंह ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की आय के संसाधन बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्वता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए माइक्रो प्लांनिग के साथ कार्य कराये जा रहे है। भारत के ग्रामीणों , कृषकों, महिलाओं की आर्थिक समृद्वि के लिए सतत प्रयास किये जा रहे है। ग्रामीण विकास की योजनाओं में बजट की उपलब्धता सुनिश्चित कराकर वार्षिक प्लान का बेहतर क्रियान्वयन सुनिष्चित किया जा रहा है। केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गिरीराज सिंह आज अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ के विश्राम गृह में प्रेस को सम्बोंधित कर रहे थें।

उन्होंने कहा कि, ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के तहत ग्रामीण सड़क का कार्य मनरेगा अंतर्गत हितग्राहीमूलक योजनाओं का क्रियान्वयन तथा जल संरचनाओं के विस्तार के साथ ही महिलाओं को आजीविका मिशन के माध्यम से प्रगतिशील बनाने के कार्य किए जा रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि स्वामित्व योजनाओं के तहत ग्रामीण आबादी को अधिकार प्रमाण पत्र दिए जाने सर्वेक्षण कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों, कृषकों, समूह की महिलाओं की कृषि एवं अन्य स्वरोजगारमूलक गतिविधियों से जोड़कर आमदनी दुगुनी करने के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में नवाचार के तहत पुष्पराजगढ़ के कोहका पूर्व में रूरबन मिशन प्रोजेक्ट पर बेहतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एनआरएलएम के तहत 2024 तक 10 करोड़ महिलाओं को मिशन 01 लाख के तहत समृद्ध बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। समूह की प्रत्येक महिलाओं की वार्षिक आमदनी एक लाख हो, यह सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में 10521 परिवारों की आमदनी एक लाख से ऊपर है, जो प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए बजट कोई कमी नहीं होगी। आवश्यकता है कि ग्रामीण परिवारों की समृद्धि के लिए सशक्त प्रयास किए जाए जिससे वह स्वावलंबी बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *