नो मास्क-नो सर्विस” का पालन करें- आपदा प्रबंधन समिति कलेक्टर एवं आपदा प्रबंधन समिति ने रोको टोको अभियान के तहत मास्क लगाने हेतु किया प्रेरित

0


बिना मास्क लगाए वाले व्यक्तियों पर लगाया गया जुर्माना
शहडोल 31 दिसंबर 2021- जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के नया वैरीएंट ओमीक्रोन को दृष्टिगत रखते हुए बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को मास्क लगाने तथा कोरोना संक्रमण हेतु जागरुक करने हेतु ष्रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती वंदना वैद्य, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे तथा आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों, नगरपालिका का अमला, आबकारी विभाग का संयुक्त अमला तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा शहर के विभिन्न मार्गो, चैराहों, तिराहों तथा सब्जी मंडी, बाजार, सार्वजनिक एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सघन अभियान चलाया। अभियान के तहत ऐसे व्यक्ति जो मास्क नहीं पहने मिले, उन्हें रोका गया एवं उनसे अर्थदंड वसूल कर उन्हें मास्क दिया गया और समझाया गया कि कोविड के दोनों टीके के साथ-साथ कोविड अनुकूल व्यवहार आवष्यक है तथा उन्हें मास्क भी दिया गया। नगर पालिका एवं स्वास्थ्य के अमले द्वारा लगभग 38 लोगो पर चालानी कार्यवाही की गई।

इस दौरान कलेक्टर एवं आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा नागरिकों व व्यवसायियों को कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु मास्क ठीक से लगाना जिससे मुंह व नाक पूरी तरह से ढंके रहे, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना, भीड़ नही लगाना, सेनेटाइजर का उपयोग करना, साबुन से हाथ धोने हेतु समझाईश दी तथा उन्हें बताया गया कि सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में नो मास्क नो सर्विस का पालन किया जाए, अगर इन सभी का पालन शासन के जारी प्रोटोकॉल के अनुसार से नहीं होता तो दुकान को सील कर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। 

इस दौरान कलेक्टर ने दूरभाष पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि शहर के विभिन्न चैराहों और की राहों में बैरिकेट्स कर रोको टोको अभियान चलाया जाए तथा जो व्यक्ति बिना मास्क लगाए शहर में घूमते हुए पाया गया उसको रोक कर जुर्माने की कार्यवाही तथा मास्क लगाने हेतु समझाइश दी जाए। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल तथा आबकारी अधिकारी को भी इस अभियान में जुड़ कर अपनी सहभागिता निभाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला आपदा प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों, गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों तथा जिले के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी जब भी घर से निकले तो कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को दृष्टिगत रखते हुए मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन अवश्य करें तथा खुद को और अपने परिजनों को सुरक्षित रखें।
   इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी श्री सतीश कश्यप, सिविल सर्जन डॉ० ज्ञानेंद्र सिंह परिहार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री सूर्यकांत मिश्रा, चंद्रेश द्विवेदी, श्री राजेश गुप्ता, श्री मनोज गुप्ता, श्री पदम खेमिका सहित आबकारी, नगर पालिका, पुलिस, राजस्व के अन्य अधिकारी एवं आपदा प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *