नपा प्रशासन ने 10 लाख का बाजार बैठकी पर चलाई जेसीबी,धराशाही कर1करोड़ का मंगल भवन.?

0

नपा.पसान के जिम्मेदार सीएमओ अध्यक्ष शासकीय पैसे का कर रहे मटिया मेट, जिस जगह में मंगल भवन का कोई उपयोगिता नहीं फिर भी एक करोड़ 33 लाख बनने जा रहा मंगल भवन, चंद कदमों की दूरी पर एसईसीएल कंपनी का सामुदायिक भवन..!

कोतमा – अनूपपुर जिले की नगर पालिका परिषद पसान में विकास निर्माण कार्य के नाम पर जमकर भर्रे शाही मची होढ,पसान नगर क्षेत्र का सुंदरीकरण व विकास कार्यो का लॉलीपॉप दिखाकर झुनझुना पकड़ाया जा रहा है, जिसकी खोज खबर लेने वाला कोई नहीं।नगर पालिका पसान के वर्तमान अध्यक्ष के कार्यकालो में राहु केतु मिलकर विकास कार्यो पर ग्रहण लगा रहे,शासकीय पैसे का दुरुपयोग कर बंदरबांट का खेल चल रहा है।चाहे वह भालूमाडा़ एंव जमुना बाजार बैठकी वसूली राशि का मामला हो या फिर वार्डो की साफ सफाई व्यवस्था हो सब पर पैसे का बंदरबांट कर भ्रष्टाचार परोसा जा रहा है।पसान नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी सीएमओ एवं अध्यक्ष द्वारा करोडो़ रुपये से बनने वाला भव्य मंगल भवन निर्माण कार्य गलत स्थान चुनकर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है।नपा. अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता एवं सीएमओ रामसेवक हलवाई कि गलत कार्य प्रणाली के कारण आज आम जनता परेशान हैं। वहीं वर्तमान अध्यक्ष ने नगर की आम जनता को कोई लुभावने सपने विकास कार्यों के दिखाए गए लेकिन जमीनी स्तर पर वह विकास कार्य अब तक जमीनी तट पर नजर नहीं आए और गिनती के वर्तमान परिषद के दिन बचे है ऐसे में आम जनता से किए गए विकास कार्यों वादे सब धराशाई होते नजर आ रहे हैं।

नपा.अध्यक्ष ने बाजार बैठकी चबूतरा बना कर फिर दिया धराशाही फरमान –

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उद्यानिकी विभाग अनूपपुर द्वारा वर्ष 2009 में नगर पालिका पसान को लगभग 13 लाख नगर के विकास कार्यों के लिए रुपए अनुदान राशि दी गई थी,नगर पालिका परिषद पसान के पूर्व एवं वर्तमान अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता द्वारा अपने कार्यकाल के समय वर्ष 2009 में जमुना कॉलरी वार्ड 6 में लगभग 10 बाजार बैठकी चबूतरा सीट सेंट निर्माण कार्य कराया गया वही वार्ड क्रमांक 9 भालूमाडा़ गोल बाजार में भी आउट स्थान पर 10 बाजार बैठकी चबूतरा सीट सेट लगभग 13 लाख रुपये की लागत से बने जिस पर जमकर उस समय वाहवाही लूटी गई। किंतु कुछ महीनों बाद ही पूर्व व वर्तमान अध्यक्ष के विकास कार्यों की हवा निकल गई,बाजार बैठकी का सही रखरखाव देखरेख न होना के कारण एक महीने में ही सप्ताहिक बाजार उक्त स्थान चबूतरे में न लग सकी,कारण उस समय बाजार बैठकी निर्माण कार्य सही जगह चिन्हित न करना।

बाजार बैठकी बना जानवरों का चारागाह का अड्डा, खंडहर में तकदीर-

नपा.पसान क्षेत्र में धीरे धीरे जमुना कॉलरी एंव भालूमाडा़ बाजार बैठकी खंडहर में तब्दील हो गया,कुछ महीनों बाद ही जमुना एंव भालूमाडा़ में नपा. बाजार बैठकी चबूतरा सीट सेट पर दबंगों का कब्जा होता चला गया और लगभग 12 वर्षो से नगर पालिका प्रशासन कुंभकरण नींद पर सोती रही दबंगों ने सप्ताहिक बाजार बैठकी चबूतरे पर डेयरी फार्म हाउस संचालित हो गया जहां गाय भैंस बैठने का तबेला लगने लगा,जमुना भालूमाडा़ में नपा. बाजार बैठकी चबूतरा चारागाह बन कर जानवरों का काजी हाउस में तब्दील हो गई चारों ओर जिंदगी ही गंदगी नजर आने लगी।जहां सब्जी मंडी सजनी थी वहां डेयरी संचालक के जानवरों के बैठने का ठीहा बन गया वही नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे और आज आलम ऐसा हो गया है कि बाजार बैठकी निर्माण कार्य अपने ही दुर्दशा पर रो रही हैं।

कई लाख कीमती चबूतरा तोड़वा कर उसी जगह पर 1 करोड़ का मंगल भवन-

नगर पालिका परिषद पसान के शासकीय राशि का दुरुपयोग कर विकास की उल्टी गंगा नगर पालिका अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता एवं सीएमओ रामसेवक हलवाई बहा कर नए-नए कारनामे लिख रहे हैं।नपा.अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता द्वारा वर्ष 2009 के अपने कार्यकाल में जमुना कॉलरी वार्ड 6 में बाजार बैठकी चबूतरे को गलत जगह पर पहले निर्माण कार्य कराया जाता है लगभग 12 वर्षों बाद पुनः अपनी गलती दोहरा कर अपने वर्तमान कार्यकाल में कई लाख रुपये किमती बाजार बैठकी चबूतरे को जेसीबी मशीन लगवा कर धरा शाही करा दिया जाता है।और उसी उक्त जगह पर 1 करोड़ 33 लाख रुपये का मंगल भवन निर्माण कार्य कराने का प्रस्ताव पारित होता है जबकि उपरोक्त मंगल भवन की उस जगह पर कोई उपयोगिता नहीं उक्त स्थान से चंद कदमों की दूरी पर एसईसीएल कंपनी का वर्कर क्लब एवं भव्य सामुदायिक भवन मौजूद है इसके बावजूद अध्यक्ष सीएमओ तानाशाही अपनाकर अवैध डेयरी के सामने करोड़ों रुपए का मंगल भवन निर्माण के नाम पर शासकीय धनराशि बर्बाद कर दुरुपयोग किया जा रहा है।

कहना है –

नपा क्षेत्र में शासकीय राजस्व भूमि की कमी होने के कारण बाजार बैठकी चबूतरे सीट सेंट निर्माण कार्य को धराशाई कर मंगल भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है।

रामसेवक हलवाई
सीएमओ पसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed