स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में जिला योग प्रभारी शहडोल द्वारा दिया गया योग प्रशिक्षण

0

गोहपारू (शहडोल) -सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग शहडोल के आदेशानुसार आयोजित म प्र भारत स्काउट गाइड जिला शहडोल का द्वितीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर शा उ मा वि खन्नौधी जिला शहडोल के प्रांगण में दिनाँक 9दिसंबर से13दिसंबर2021 तक शिविर संचालक श्री डी सी मिश्रा सहायक शिविर संचालक राकेश पाण्डे, अमर बहादुर सिंह एवं के एल यादव संचालक मंडल के नेतृत्व मे आयोजित किया गया। जिसमें जिले की 32 हाई एवं हायर सेकन्डरी स्कूलों के 122 स्काउट गाइड भाग लेने शिविर में उपस्थित हुये।प्रशिक्षण प्रातः 6बजे वीपी 6से प्रारंभ होकर अनेक ज्ञानवर्धक निर्धारित पाठ्यक्रम सहित रात्रि 10बजे कैम्प फायर तक गतिविधि कराई जा रही हैं
शिविर संचालक के अनुरोध पर श्री महेश प्रसाद द्विवेदी जिला योग प्रभारी शहडोल द्वारा दिनाँक 10/12/21को शिविर में रात्रिकालीन कैम्प फायर में शामिल होकर रात्रि विश्राम कर 11/12/21को सुबह 7:बजे से योग प्रशिक्षण दिया गया जिसमे स्थूल व्यायाम एवं सूक्ष्म यौगिक क्रियाओं के अलाबा अनेक आसन के सहित प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण शिविर में विद्यालय के प्राचार्य श्री विष्णु कुमार मिश्र के निर्देशन में क्षात्रावास अधीक्षक श्री रामावतार सिंह द्वारा आवास प्रकाश एवं जलापूर्ति की बेहतर ब्यवस्था उपलब्ध कराई जारही है
ज्ञातव्य हो कि इस प्रशिक्षण के बाद बच्चे तृतीय सोपान के लिए पात्र होकर राज्यपाल तत्पश्चात राष्ट्रपति स्काउट गाइड बन सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *