देश विदेश में छत्तीसगढ़ के नाम को रोशन करने वाले अभिनेता अखिलेश पांडे ने अब खजुराहो के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी छत्तीसगढ़ का परचम लहराया

0

बिलासपुर,खजुराहो के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अभिनेता अखिलेश पांडे को अभिनेता निर्देशक खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक राजा बुंदेला जी के द्वारा सम्मानित किया गया इससे पहले अभिनेता अखिलेश पांडे ने टपरा टॉकीज में अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म के समीक्षकों और दर्शकों को अपने फिल्म के संदर्भ में बताया. फिल्म के स्क्रीनिंग के बाद अखिलेश ने खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक राजा बुंदेला व उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की उन्होंने कहा कि वह बहुत सारे फिल्म फेस्टिवल में जा चुके हैं परंतु टपरा टॉकीज जैसा कांसेप्ट कहीं नहीं देखा साथ ही साथ उन्होंने कहा कि खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की विशेषता यह है कि यह लोकल कलाकारों को मंच प्रदान करते हैं और उन्हें अपनी कला को दिखाने का अवसर देते हैं अखिलेश ने मुंबई से पधारे पवन कुमार जी व आरिफ शहडोली जी डॉक्टर नत्थू लाल पटेल के प्रयासों को भी सराहा और कहा कि किसी भी फेस्टिवल को सफल बनाने के लिए अच्छे सहयोगियों की आवश्यकता होती है आपको बता दें की अखिलेश की शॉर्ट फिल्म द लेंस ने 27 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऑफिशियल सिलेक्शन पाया है और 6 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने अवार्ड जीता है जिसमें की उन्होंने अमेरिका रोम टर्की मुंबई हैदराबाद व पुणे में अवार्ड जीता है इसके लिए अखिलेश ने फिल्म के निर्देशक आशित चटर्जी को श्रेय दिया है देश विदेशों में लगातार छत्तीसगढ़ के मान बढ़ाने वाले अभिनेता अखिलेश पांडे ने खजुराहो की धरती पर भी छत्तीसगढ़ का परचम लहराया और छत्तीसगढ़ के मान को एक बार फिर से बढ़ाया है इस संदर्भ में जब हमने उनसे बात की तब उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य अपने राज्य के नाम को विश्व पटल पर लेकर जाना है और इसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं इस दौरान अखिलेश के साथ कैमरामैन हिमांशु वर्मा भी उपस्थित रहे और उन्हें भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *