महिलाओं में एनिमिया को रोकने के लिए प्रभावी एवं परिणाममूलक कार्य करें चिकित्सा अधिकारी- कमिश्नर

0

शहडोल 07 दिसम्बर 2021- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने महिलाआंे में एनिमिया की स्थिति को रोकने के लिए प्रभावी और परिणाममूलक प्रयास करने के निर्देश शहडोल संभाग के सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को दिए है। कमिश्नर ने कहा है कि, महिलाओं में एनिमिया को रोकने के लिए महिलाओं में जागरूकता के साथ-साथ उनके खान-पान के आदतों में बदलाव करने की आवष्यकता है इसके लिए महिलाओं को जागरूक किया जाए, महिलाओं के साथ-साथ किशोरी बालिकाओं को एनिमिया किस कारणों से होता है तथा इससे बचावं के उपाय क्या-क्या है इनकी जानकारी किशोरी बालिकाओं तक पहंुचना चाहिए। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा मंगलवार को संवेदना अभियान की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। कमिश्नर ने कहा कि महिलाओं को परमपरांगत पोषण आहार के संबंध में भी जागरूक करने की आवश्यकता है इस कार्य में कृषि विज्ञान केन्द्रों के कृषि वैज्ञानिक अहम भूमिका निभा सकते है। कमिश्नर ने कहा कि कृषि वैज्ञानिक किसानों के पास पोषण के परमपंरागत ज्ञान एवं आधुनिक पोषण के तरीको में समन्वय स्थापित कर इसका ज्ञान महिलाओं तक पहुंचाए। बैठक में कृषि वैज्ञानिक डॉ. अल्पना शर्मा ने बताया कि, कृषि विज्ञान केन्द्र शहडोल द्वारा इस दिशा में निरंतर प्रयास किये जा रहे है महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि छात्रावासों में अध्यनरत किशोरी बालिकाओं को भी पोषण के प्रति जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे है। बैठक में कृषि विज्ञान अमरकंटक के कृषि वैज्ञानिक ने भी कुपोषण दूर करने के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र अमरकंटक द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। बैठक में कमिश्नर ने पोषण अनुदान वितरण कार्यक्रम की भी समीक्षा की।
बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, संयुक्त संचालक महिला बाल विकास श्री कण्डवाल, संयुक्त संचालक शिक्षा श्री सहदेव मरावी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सागर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उमरिया डॉ मेहरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर डॉ एससी राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनूपपुर श्री विनोद परते, शहडोल श्रीमती शालिनी तिवारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *