वक्फ बोर्ड की संपत्ति हड़पने की साजिश हुई नाकाम

0

प्रशासन व पुलिस ने नही करने दिया षड्यंत्रकारी को अनशन….

शहडोल । जिले के धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र स्थित मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर कब्जा करने के लिए षडयंत्र पूवर्क 29 अक्टूबर को इमामबाड़ा परिसर में अनशन करने की घोषणा करने वाले षड्यंत्रकारी स्वयम्भू नेता अब्दुल हबीब व उसके पुत्र की साजिश को वक्फ जामा मस्जिद कब्रस्तान व ईदगाह कमेटी की शिकायत के बाद प्रशासन व पुलिस ने नाकाम कर दिया । साथ ही भविष्य में वक़्क़ संपत्ति को लेकर ऐसा न करने की हिदायत भी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गयी है । विदित हो कि प्रदेश सरकार के अधीन संचालित मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड की जिले में मस्जिद ,ईदगाह व कब्रस्तान के रूप में संपत्तियां स्थित है। इसी के तहत धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र में जामा मस्जिद पुरानी बस्ती धनपुरी, बंगवार रोड स्थित कब्रस्तान व नरगड़ा के पास स्थित ईदगाह शामिल है । जिसका राजिस्ट्रेशन वर्ष 1965-66 में वक्फ बोर्ड में कराया गया था । जो कि वक्फ बोर्ड में रजिस्ट्रेशन नम्बर -07 पर दर्ज है। जिसके देख रेख की जिम्मेदारी वक्फ बोर्ड द्वारा
गठित वक्फ जामा मस्जिद ,कब्रस्तान व ईदगाह कमेटी पुरानी बस्ती वार्ड नम्बर 19 धनपुरी निरंतर करती चली आ रही है । लेकिन वर्तमान समय नगर के स्वयम्भू तथा कथित जनाधार विहीन नेता अब्दुल हबीब द्वारा वक्फ बोर्ड की संपत्ति को खुर्द बुर्द करने की साजिश रची जा रही थी । जिसमे वह कामयाब न हो सका । और आज प्रशासन व पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए अनशन को फेल कर दिया ।

इनका कहना है

वक्फ बोर्ड की संपत्ति के अतिक्रमण के संबंध मे वक्फ कमेटी द्वारा लिखित शिकायत की गई थी। उक्त व्यक्ति अनशन नही कर पाए इसके लिए एसडीओपी को निर्देशित किया गया है। जिसके परिपेक्ष में अनशन नही होने दिया गया ।

मुकेश वैश्य
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

इनका कहना है

वक्फ कमेटी की लिखित शिकायत के बाद वक्फ संपत्ति को लेकर धनपुरी में किए जाने वाले अनशन को पुलिस के सहयोग से स्थगित करा दिया गया है ।

सुश्री साक्षी गौतम
नायब तहसीलदार, तहसील बुढ़ार

इनका कहना है

धनपुरी में स्थित उक्त तीनों वक्फ संपत्ति ( जामा मस्जिद पुरानी बस्ती धनपुरी ,बंगवार रोड स्थित कब्रस्तान व नरगड़ा स्थित ईदगाह ) की निगरानी मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल द्वारा गठित वक्फ जमा मस्जिद कब्रस्तान व ईदगाह कमेटी पुरानी बस्ती धनपुरी द्वारा 50 साल से अधिक समय से किया जा रहा है । वर्तमान समय भी कमेटी अपनी खिदमत बखूबी अंजाम दे रही है ।जिस व्यक्ति अब्दुल हबीब द्वारा वक्फ संपत्ति को हड़पने का षड्यंत्र रचा गया है । उसकी शिकायत वक्फ बोर्ड के साथ साथ पुलिस अधीक्षक व तहसीलदार से की गई थी ।जिसके बाद उसे इस अवैधानिक अनशन की इजाज़त नही दी गयी । वही दूसरी ओर उक्त व्यक्ति द्वारा बांटे गए पर्चे में मुस्लिम समाज में फिरकापरस्ती को लेकर जो अत्यंत आपत्ति जनक व आधारहीन बातें लिखी गयी है ,उसे लेकर कमेटी द्वारा न्यायालय में इस्तेगासा पेश किया जा रहा है । ताकि समाज मे आपसी द्वेष, नफरत व फूट डालकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने वाले आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कराई जा सके ।

माजिद खान
सदर, वक्फ जामा मस्जिद, कब्रस्तान व ईदगाह कमेटी ,
पुरानी बस्ती धनपुरी ,जिला शहडोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *