भटिया में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु मतदाता जागरूकता, छात्र-छात्राओं के बीच मतदान को प्रेरित करने वाले रंगोली, चित्रकला, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

0

आशीष नामदेव

शहडोल। त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव में सभी मतदाता जो 18 वर्ष से ऊपर की निर्वाचन में सहभागिता निभाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन मॉडल हायर सेकंडरी भटिया मेंं आयोजित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य एवं डी,पी.सी. डॉ मदन कुमार त्रिपाठी की उपस्थिति में किया गया । आयोजित मतदाता जागरूकता शिविर में मतदाताओं को जागरूकता का संदेश देने के लिए विधालीयन छात्रों ने रंगोली, मेहंदी, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में मॉडल स्कूल भटिया, हायर सेकंडरी रसमोहनी, हायर सेकंडरी बालक एवं कन्या जैतपुर, हाईस्कूल कोल्हुआ, बहगड, एवं कालेज जैतपुर के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । निर्णायक कमेटी द्वारा रंगोली में प्रथम स्थान मॉडल भटिया ,दूसरा स्थान पर हायर सेकंडरी बहगढ़, तीसरा स्थान हायर सेकंडरी रसमोहनी, चित्रकला में प्रथम स्थान मॉडल भटिया, दूसरा स्थान मॉडल भटिया एवं तीसरा स्थान बालक जैतपुर मेहंदी में प्रथम स्थान कॉलेज जैतपुर, दूसरा स्थान कन्या जैतपुर, तीसरा स्थान मॉडल भटिया के छात्र छात्राओं ने बाजी मारी।कलेक्टर श्रीमती वंदना वैध के द्वारा मतदाता जागरूकता संदेश जो चित्रकला प्रतियोगिता, मेहंदी डिजाइन, रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से दिया गया था उसका अवलोकन किया गया और छात्राओं के हौसला बढ़ाते हुए बनाये गए रंगोली, मेहंदी, चित्रकला की प्रशंसा कीं एवं छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । जनशिक्षक जितेंद्र तिवारी द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित संगीतमय गीत प्रस्तुत किया गया जिसमें कलेक्टर ने प्रसन्न होकर उन्हें सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन करने में समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र बुढार सी. बी. शुक्ला एवं बीएसी राकेश त्रिपाठी और जनशिक्षक बहगड़ सुरेन्द्र सिंह द्वारा विशेष प्रयास किया गया। एवं कार्यक्रम का सफल संचालन महेंद्र कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया।इसके बाद कलेक्टर एवं डी पी सी माता सिंहवाहनी मंदिर भटिया मां के दर्शन कर माता चरणों में मत्था टेककर माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त किये।मंदिर विकास के संबंध में सेवा समिति के अध्य्क्ष विनोद सिंह, उपाध्यक्ष पवन तिवारी कन्हैया लाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष रामकल्याण गुप्ता लवलेश सिंह परिहार, विजय कृष्ण मिश्रा ,बालमीक त्रिपाठी सचिव पुरषोतम सिंह आदि लोगों ने माता रानी के इतिहास के संबंध में जानकारी दी गई एवं देवी तालाब जो लगभग 9 एकड़ में निर्मित है उसके सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार हेतु मांग पत्र सौपा गया ।कलेक्टर महोदया द्वारा सभी को आस्वस्त किया गया कि उक्त कार्य की अति शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाएगी ।इसके पश्चात कलेक्टर ने द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भटिया का अवलोकन किया गया एवं वहां की व्यवस्था पर काफी प्रसन्नता जाहिर की।इस कार्यक्रम में प्राचार्य आर के सोनी ,कॉलेज प्राचार्य ,सी ईओ मुद्रिका सिंह बीईओ डी के निगम ,तहसीलदार सी के बट्टे, विनोद सिंह ,प्राचार्य सी एल गुप्ता भटिया सचिव पुरषोतम सिंह पवन तिवारी संकुल प्राचार्य धीरन सिंह, जनशिक्षक ,रविन्द्र शर्मा,सुरेन्द्र प्रताप सिंह कमलेश मिश्रा आर आई मारको ,पटवारी शंकर सिंह, मंदिर पुजारी सुशील द्विवेदी ,शहडोल जिले के गायक मनोज द्विवेदी ,मॉडल में पदस्थ सभी कर्मचारी सोनी सर्, smt प्रियंका साकेत ,मिश्रा मेडम ,जैन सर् अनिल दुवे रवि उर्फ दिलीप कुमार सिंह ,ललित सिंह ,आशीष त्रिपाठी ,रोहित शर्मा आदि सभी का सहयोग सराहनीय रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *