यातायात पुलिस अनुपपुर का “एक दिन एक रोड क्लीरेंस अभियान”

0

अनूपपुर (अविरल गौतम) पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के निर्देश पर यातायात को सुदृढ़ करने एवं रोड पर जाम की स्थिति से त्वरित निदान हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान एक दिन एक रोड क्लीरेंस के अंतर्गत यातायात पुलिस अनुपपुर के प्रत्येक दिन एक रोड चिन्हित कर उस रोड पर अव्यवस्थित खड़े वाहनों को व्यवस्थित खड़ा करवाया जा रहा है एवं बार बार नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई ,यातायात पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान से आम जन मानस का यातायात पुलिस के प्रति एक सकारात्मक विचार का प्रादुर्भाव भी देखने को मिला है ,इस अभियान के अंतर्गत ,निम्न मार्गों को यातायात अनुपपुर के द्वारा चिन्हित कर अभियान चलाया गया है।
1:-सामतपुर से बस स्टैंड तक।
2:-कोतवाली थाना तिराहे से बस स्टैंड तक।
3:-रेल्वे स्टेशन तिराहा से कोतवाली थाना तिराहा तक।
4:-भारती मेडिकल से स्टेटबैंक वाला रास्ता।
5:-अमरकंटक तिराहा से इंदिरा चौराहा तक।
6:-इंदिरा तिराहा से कोतवाली थाना तिराहा तक ।
इस प्रकार थाना कोतमा के अंतर्गत भी रोड चिन्हित कर यातायात पुलिस और थाना कोतमा के पुलिस बल के साथ प्रत्येक दिन एक रोड को क्लियर कराया जा रहा है
पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल के द्वारा बताया गया कि यह अभियान निरंतर चलेगा एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *