वैक्सीनेशन के लिएं पुलिस ने पैदल मार्च कर, एवं यातायात नियमों का पालन करने किया जागरूक

0

शहडोल। जिले की धनपुरी पुलिस ने सोमवार शत् प्रतिशत वैक्सीनेशन एवं नगर में यातायात नियमों का पालन करने के लिए पैदल मार्च कर नगर वासियों को किया जागरूक साथ ही डोर टू डोर दस्तक देकर वैक्सीन लगवाने के धनपुरी के प्रत्येक वार्डो में जाकर कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे अपने सहयोगियों के साथ लगातार कस्बे के 18+एवं 45+नागरिकों को जागरूक करते हुए वैक्सीनेशन सेन्टर तक पहुंचने में स्वास्थ्य विभाग की भरपूर मदद कर रहे हैं साथ ही यातायात नियमों का पालन करने के लिए नगर पालिका के समीप एवं आजाद चौक में प्रतिदिन वाहन चालकों को यातायात नियमों के साथ चलने एवं वाहनों के दस्तावेज साथ में रखने के लिए समझाइश दी जा रही है। टी आई ओमेश्वर ठाकरे ने बताया कि नगर में इन दिनों वाहनों को चलाने वाले व्यक्ति अपने साथ वाहन के दस्तावेज साथ में लेकर नहीं चलते जिन्हें मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों की जानकारी दी जा रही है। साथ नगर में बड़े वाहनों के प्रवेश के लिए वाइपास मार्ग से निकलने के लिए नगर पालिका के समीप से नो एंट्री कर दी गई है। पैदल मार्च में टी आई एन पी प्रजापति,एस आई विनोद तिवारी, एएसआई राजेंद्र तिवारी आदि अपनी महती भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *