पौधा रोपण से महत्वपूर्ण है उसका संरक्षण — भगवत शरण माथुर

0

श्री नर्मदे हर सेवा न्यास में लिया पौधा संरक्षण का संकल्प

अनूपपुर (अविरल गौतम) पर्यावरण संरक्षण के लिये बड़े पैमाने पर वृक्ष लगाने की जरुरत है। इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि पौधों को लगाकर अनिवार्यत: उनका संरक्षण किया जाए। उपरोक्त विचार प्रसिद्ध समाजसेवी, चिंतक, विचारक भगवत शरण माथुर ने अमरकंटक में श्री नर्मदे हर सेवान्यास में पौधारोपण करते हुए व्यक्त किये।
भाजपा नेता मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यास परिसर में रविवार , 4 जुलाई को आज श्री नर्मदे हर सेवा न्यास में भगवत शरण माथुर , पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, दिलीप जायसवाल, एसडीएम पुष्पराजगढ श्री अभिषेक चौधरी (आईएएस) , प्रेम चंद यादव , के.एन. शर्मा, शीवेन्द्र सिंह, उम॓श पाण्डेय, जीतेन्द्र ,ओम पाराशर के साथ अन्य लोगों ने आम , आंवला, नीम , कटहल, बरगद के पौधे रोपकर उसे संरक्षित करने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि श्री नर्मदे हर सेवा न्यास पिछले डेढ दशक से पर्यावरण संरक्षण के लिये कार्य कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed