November 22, 2024

खूंटे की लड़ाई में बुजुर्ग रैमल की हत्या,पटना पुलिस की सूझबूझ से हुवा हत्या का खुलासा :आरोपी पहुचे जेल

0

JOGI EXPRESS

पटना ,बैकुंठपुर जिला कोरिया  के पटना थाना क्षेत्र में गाय बांधने का खूंटा चोरी होने के मामले में एक माँ  ने अपने ही  बेटे से पड़ोसी की हत्या करवा दी.थी और इस हत्या को तो  दुघर्टना का रूप देने का प्रयास किया जा रहा  था लेकिन  पुलिस ने मामले की बारीकी से पड़ताल की तो गुनाह उजागर होते ज्यादा देरनहीं लगा . कोरिया जिले में बैकुंठपुर के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती 65 वर्षीय रैमल सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. संबंधित मामले में पोस्टमार्टम रिर्पोट आने पर जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो मामला  हत्या का निकला.पटना थाना प्रभारी आनंद सोनी के मुताबिक बीते रविवार को सुबह 7 बजे रैमल सिंह (मृतक) अपने घर से बाहर बैल और बकरी को बांधने के लिए निकला था. तब उसने देखा कि बैल बांधने का खूंटा नहीं है. इसके बाद उसने अपने पड़ोस में रहने वाली कौशल्या बाई को कहा कि खूंटा क्यों निकालकर ले जाते हो. बस इतनी सी बात पर दोनों के बीच जमकर कहासुनी हो गई.जब झगड़ा बढ़ने लगा तब कौशल्या बाई ने अपने बेटे सुधीर को आवाज देकर बुलाया और कहा कि रैमल बहुत लड़ाई झगड़ा कर रहा है आओं इसको मारते है ,  उकसाने पर सुधीर ने धारदार हथियार से बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा.रैमल को घायल हालत में जिला अस्पताल बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी   इलाज के दौरान मौत हो गई  . पटना पुलिस ने इस मामले में कौशल्या बाई और उसके बेटे सुधीर को मृतक  रैमल सिंह के हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *