November 22, 2024

चिरमिरी महापौर ने शहर के सभी राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रबुध्दजनों से की अपील ,शहर के मुक्तिधामों की एक दिसम्बर साफ-सफाई में अपनी सहभागिता प्रदान करे

0

JOGI EXPRESS


महापौर में आमजनों, राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मिलित होने का दिया न्यौता,नगर निगम ने सभी के सहयोग से स्वच्छ चिरमिरी बनाने का लिया है संकल्प

चिरमिरी – कल एक दिसम्बर को चिरमिरी शहर के सभी मुक्तिधामों में एक साथ चलाया जायेगा सफाई अभियान। इसको लेकर महापौर के. डोमरू रेड्डी ने नगर निगम के स्वच्छता विभाग प्रमुख उमेश तिवारी को सम्पूर्ण तैयारी के साथ मुक्तिधामों में मुस्तैदी के साथ सफाई अमले के साथ स्वयं उपस्थित रहकर अपने देखरेख में यह कार्य कराने को कहा है। जिसके मानिटरिंग के लिए महापौर स्वयं भी मौजूद रहेंगे। नगर निगम स्तर पर पहली बार होने वाले इस कार्य के लिए आमंत्रण देते हुए महापौर ने शहर के सभी राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रबुध्दजनों से अपील किया है कि स्वच्छ भारत के तहत् अपने चिरमिरी शहर को भी स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में सभी अपने – अपने स्तर से सहयोग करते रहें।
चिरमिरी शहर को एक नया दिशा देने के उद्देश्य में काम करते रहते है, उनका चिरमिरी के प्रति हमेशा प्रयास रहता है कि शहर को बेहतर योजना लाकर दे सके जिससे चिरमिरी शहर स्वच्छ और सुन्दर बना रहे। इसी उद्देश्य से कल 1 दिसम्बर शुक्रवार को हल्दीबाड़ी मुक्तिधाम के भुरकुंडी, डोमनहिल, बडाबाजार और बरतुंगा के मुक्तिधामों की साफ सफाई महापौर के. डोमरु रेड्डी, एमआईसी सदस्यों की उपस्थिति में निगम के स्वच्छ भारत मिशन की टीम के साथ मिलकर एक अभियान के रूप में की जायेगी। अन्य मुक्तिधामों को अभियान के दूसरे चरण में रविवार को करने की तैयारी निगम प्रशासन ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *