प्रतापपुर में हड़ताली शिक्षाकर्मियों पर प्रशासन का कड़ा रुख, पद से हटाये गए जनशिक्षक
JOGI EXPRESS
प्रतापपुर,अजय तिवारी – पिछले 10 दिनों से हड़ताल पर बैठे शिक्षाकर्मियों का जहां प्रतापपुर में प्रशासन ने टेंट पंडाल उखाड़ फेंका है। तो वही जन शिक्षक पद से मुक्त कर दिया गया है साथ ही प्रशासन ने संलग्नीकरण समाप्त करने का निर्णय लिया है टेंट पंडाल उखाडे जाने पर शिक्षाकर्मियों ने आज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रशासन की इस कार्रवाई को दमनात्मक कारवाई बताया है। और इसकी निंदा की है जिला पंचायत सीईओ संजीव झा ने समय सीमा की बैठक में बताया कि जिले में शिक्षाकर्मियों के समीकरण निरस्त किए जाएंगे। वर्ग 1 एवं 2 जिला पंचायत तथा वर्ग 3 जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निरस्त किए जाएंगे। इसके साथ ही पति- पत्नी के आधार पर स्थानांतरण किए गए थे उनका भी निरस्त किया जाएगा उन्होंने प्रेम नगर विकासखण्ड के शिवनगर के छात्रावास अधीक्षक तथा भैयाथान विकास खंड के बैजनाथपुर के छात्रावास के अधीक्षक को अधीक्षक पद से पृथक करने की जानकारी दी। श्री संजीव झा ने बताया कि 101 शिक्षा कर्मी जो जन शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं उन्हें जन शिक्षक के पद के दायित्व से पृथक कर दिया गया है। इधर दूसरी ओर जिले के प्रतापपुर में प्रशासन ने हड़ताली शिक्षाकर्मियों का दंड कमंडल उखाड़ फेंका है। जिस से खफा शिक्षाकर्मियों ने आज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रशासन की इस कार्रवाई की निंदा की है। हड़ताली शिक्षाकर्मी संघ के ब्लॉक संचालक कृष्णा सोने व अनुराग्वेंद्रा सिंह ने बताया कि आज से संघ ने क्रमिक भूख हड़ताल का निर्णय लिया है तथा आंदोलन को तेज करने के लिए 2 दिसंबर को रायपुर जाएंगे आज 29 नवंबर से सभी ब्लॉक मुख्यालयों में क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ की जाएगी।