November 22, 2024

प्राथमिक शाला भुकभुकी, दुबछोला, अखराडांड, बरामपुर पंचायत के मितानिनों का सम्मान विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न

0

JOGI EXPRESS

खड़गवां। प्राथमिक शाला भुकभुकी में दुबछोला, अखराडांड, बरामपुर पंचायत के मितानिनों का सम्मान कार्यक्रम मितानिन दिवस के अवसर पर विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
जनपद पंचायत खड़गवा के ग्राम पंचायत दुबछोला, अखराडांड, बरामपुर के मितानिनों का सम्मान समारोह ग्राम भुकभुकी के प्राथमिक शाला में मितानिन दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य व सरपंच हरि सिंह के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

इस दौरान अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया। जिसके पश्चात विद्यालय के छोटे छोटे बच्चो के द्वारा स्वागत गीत, नृत्य व स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के द्वारा सुगा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि 23 नवंबर 2000 से मितानिन कार्य का सुभारम्भ हुआ था। सुरु में केवल 18 महीनों के लिए इस प्रोजेक्ट की सुरुवात हुई थी। मितानिन बहनों के द्वारा बेहतर कार्य स्वस्थ के क्षेत्र में मिलने के बाद इससे निरंतर जारी रखा गया। सभी मितानिन बहनों ने चाहे वो ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्र में हो उन्होंने बहुत ही बेहतर और अच्छा कार्य किया है। जिसके लिए उनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम होगी। हर ब्लाक में एक एक मितानिन प्रशिक्षण भवन निर्माण की स्वीकृति जल्द ही कराया जाएगा। आज शिक्षाकर्मी सभी हड़ताल पर है लेकिन इस विद्यालय के शिक्षक आज स्कूल में अपने विद्यार्थियों के बीच है। इस समर्पण के भाव को देखकर अभिभूत हु। इसके पश्चात उपस्थित 20 मितानिन बहनों को विधायक श्री जायसवाल ने साड़ी व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया।
इस दौरान जनपद सदस्य श्रीमती उर्मिला सिंह, ब्लाक कोऑर्डिनेटर अंजना, मन्दू सिंह, पंच सुखीराम, श्रीमती काजल, प्रधान पाठक चक्रधर द्विवेदी, गोरेलाल, श्रीमती राम बाई, श्रीमती हिरामती, हृदय सिंह, शिक्षिका श्रीमती निर्मला पटेल, श्रीमती बरखा वेदी सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *