फिल्म पद्मावती के विरोध में प्रदर्शन, राजपूत समाज ने किया पुतला दहन
jogi express
चिरमिरी – फिल्म पद्मावती के गौरवशाली इतिहास को अभिव्यक्ति की आजादी कला के नाम पर भारतीय इतिहास एवं संस्कृति के नाम पर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली दवारा महान वीरांगना महारानी पद्मावती के जीवन पर आधारित फिल्म बनाई है जिसमें उनके किरदार को बडे ही हलके ढंग से व्यवसायिक लाभ कमाने के उद्देश्य से फिल्माया गया है और ऐतिहासिक तथ्यों को तोड मरोड कर पेश किया गया, महारानी ने अपने आन बान शान के रक्षा के लिए अग्नि में कूदकर हजारों रानियों के साथ जौहर किया था लेकिन भंसाली दवारा पद्मावती का चित्रण गलत ढंग से किया गया जिसके विरोध में क्षत्रिय महासभा के लोगों द्वारा जबरदस्त विरोध प्रदर्शन यातायात चौक हल्दी बाडी में किया गया विरोध के दौरान भंसाली का पुतला दहन कर फिल्म के रिलीज पर प्रतिबंध लगाने हेतु संबंधित विभागों में ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान ब्राह्मण समाज एवं अन्य समाजिक संगठनों द्वारा भी फिल्म का विरोध किया गया विरोध प्रदर्शन में क्षत्रिय महासभा कोरिया जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह दादा, चिरमिरी अध्यक्ष डॉ संजय सिंह, अमरेश सिंह ,भाजयुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह ,लकी पराशर, वाचस्पति दुबे, सुशील सिंह, बृजेश सिंह, अजय सिंह, राकेश सिंह, दीपेंद्र प्रताप सिंह, देवी सिंह, योगेन्द्र प्रताप सिंह, राजेश प्रताप सिंह, विजय सिंह, चंदन सिंह, सहित लखन लाल श्रीवास्तव, डॉ विनय जयसवाल, एवं ब्राह्मण समाज क्षत्रिय समाज के लोग लोग उपस्थित हुए ।