प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 महामारी से देश के लोगों को बचाया और दुनिया को राह भी दिखाई: नड्डा
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 महामारी से देश के लोगों को बचाया है और दुनिया को राह भी दिखाई है। महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में वर्चुअल माध्यम से नड्डा ने कहा कि नीति निर्माण और साहसिक निर्णय केवल साहसी नेता ही ले सकता है।
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में साहसिक निर्णय लिया गया और समय पर लॉकडाउन लागू किया गया और एक सौ 30 करोड़ देशवासियों ने खुले दिल से उसका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों को कोविड-19 से लड़ाई के लिए तैयार भी किया।
नड्डा ने कहा कि पश्चिमी देश इस भ्रम में थे कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया जाए या नहीं। उन्होंने कहा कि कुछ बेहद शक्तिशाली देशों की स्वास्थ्य प्रणाली भी कोविड महामारी के कारण चरमरा गई। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि महामारी का प्रकोप शुरू होने के समय देश में कोविड मरीजों के इलाज के लिए एक भी अस्पताल नहीं था, लेकिन अब एक हजार छह सौ से अधिक अस्पतालों में कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख का हवाला देते हुए श्री नड्डा ने कहा कि भारत न केवल स्वास्थ्य समस्याओं बल्कि आर्थिक मुद्दों से भी निपटा है।संयुक्त राष्ट्र ने भी कहा कि गरीब कल्याण पैकेज और आत्मनिर्भर भारत जैसे अनुकरणीय कदम उठाए गए जो अन्य देशों में भी उठाए जाने चाहिए। नए कृषि सुधारों के बारे में श्री नड्डा ने कहा कि पहले किसान बिचौलियों के हाथों मजबूर थे, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को दलालों के चंगुल से आज़ाद कराया है।
साभार : newsonair.com/hindi