निगम ने हीरापुर जरवाय एवं सांईनाथ कालोनी में अभियान चलाकर अवैध प्लाटिंग पर कारगर रोक लगायी
रायपुर : आज नगर निगम रायपुर के आयुक्त सौरभ कुमार के आदेषानुसार नगर निगम जोन 8 नगर निवेष विभाग की टीम ने जोन 8 के तहत आने वाले वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 के तहत हीरापुर जरवाय क्षेत्र में लगभग 40 हजार वर्गफीट एवं रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 20 के तहत सांईनाथ कालोनी में लगभग 40 हजार वर्गफीट निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर जोन 8 के जोन कमिष्नर अरूण धु्रव के नेतृत्व जोन कार्यपालन अभियंता राकेष गुप्ता, जोन नगर निवेष उपअभियंता अजीत सिंह राठौर की उपस्थिति में अभियान चलाकर कारगर रोक लगाने कार्यवाही की। इसमें से रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 20 के सांईनाथ कालोनी क्षेत्र में लगभग 40 हजार वर्गफीट क्षेत्र निजी भूमि में एक नागरिक संदीप गुप्ता द्वारा मुरम रोड बनाकर एवं मलमा डालकर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर थ्रीडी से रोड को काटकर रोक लगाने के बाद नगर निगम जोन 8 के जोन कमिष्नर अरूण धु्रव के निर्देष पर जोन 8 नगर निवेष विभाग की ओर से संबंधित पुलिस थाना क्षेत्र सरस्वती नगर थाने में नियमानुसार प्रक्रिया के तहत निगम अधिनियम के प्रावधानों के तहत कडी कानूनी कार्यवाही करने संबंधित अवैध प्लाटिंगकर्ता नागरिक श्री संदीप गुप्ता के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाने की कार्यवाही की है।
इस संबंध में जोन 8 कमिष्नर अरूण धु्रव ने बताया कि नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार के आदेषानुसार जनषिकायते सही मिलने पर निगम जोन 8 नगर निवेष विभाग की टीम ने आज जोन के तहत वीर सावरकर नगर वार्ड के हीरापुर जरवाय क्षेत्र में लगभग 40 हजार वर्गफीट एवं रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 20 के तहत सांईनाथ कालोनी में लगभग 40 हजार वर्गफीट निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर कारगर रोक लगाने अज्ञात अवैध प्लाटिंग कर्ता द्वारा वहां बनायी गयी मुरम रोड को थ्रीडी की सहायता से काटने एवं आवागमन को बाधित करने का कार्य किया गया।
जोन 8 कमिष्नर धु्रव ने बताया कि जोन 8 के तहत सांईनाथ कालोनी क्षेत्र में की गई निजी भूमि पर अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाने के साथ श्री संदीप गुप्ता नामक नागरिक के विरूद्ध निगम जोन 8 नगर निवेष विभाग द्वारा संबंधित पुलिस थाना सरस्वती नगर पुलिस थाने में अवैध प्लाटिंग करने के प्रकरण में नियमानुसार कडी कानूनी कार्यवाही करने एफआईआर दर्ज करवायी गयी है। वहीं हीरापुर जरवाय में अज्ञात अवैध प्लाटिंगकर्ता द्वारा निजी भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाने के बाद उक्त निजी भूमि के वास्तविक भूमि स्वामी के बारे में जानकारी शीघ्र देने तत्काल निगम जोन 8 नगर निवेष विभाग द्वारा रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है। तहसीलदार रायपुर कार्यालय से वास्तविक भूमि स्वामी की जानकारी मिलते ही नगर निगम आयुक्त के आदेष के परिपालन में निगम अधिनियम के प्रावधान के तहत हीरापुर जरवाय क्षेत्र के संबंधित भूमि स्वामी अवैध प्लाटिंगकर्ता नागरिक पर नियमानुसार कडी कानूनी कार्यवाही करवाने संबंधित पुलिस थाना में नामजद एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी।