चिरमिरी महापौर के. डोमरु रेड्डी ने किया निर्माणधीन कार्यो व सफाई का औचक निरीक्षण:संबंधित ठेकेदार को दिए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश
JOGI EXPRESS
चिरमिरी- सोमवार को महापौर के. डोमरु रेड्डी अपने एमआईसी सदस्यों के साथ शहर मुआयना करने निकले। जिस दौरान उन्होंने शहर के विभिन्न जगहों पर चल रहे निर्माण कार्यों में से हल्दीबाड़ी में चल रहे नाली निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया और संबंधित ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। महापौर ने ठेकेदार को चेतावनी देते हुए कहा कि जांच के दौरान निर्माण कार्य मे गुणवत्ताविहीन पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही बख्सी जाएगी। स्वच्छ भारत के तहत् शहर के गंदगी से पटे कई छोटे-बड़े नाले-नालियों का निर्माण इस समय नगर निगम द्वारा युध्दस्तर पर चलाये जा रहे हैं। महापौर के द्वारा हल्दीबाड़ी मुख्य मार्ग में चल रहे इस निर्माण कार्य अवलोकन के दौरान चिरमिरी नगर निगम के स्वच्छता एम्बेसडर पूर्व महापौर के. डोमरु ने भी निगम अमले को देखकर वाहन से रूककर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और हल्दीबाड़ी के मेन रोड पर चल रहे ऐसे कार्यों पर खुशी ज़ाहिर की।
इस दौरान हल्दीबाड़ी के यातायात चौक के समीप नाली जाम हो जाने की वजह से नाले का गन्दा पानी रोड के ऊपर बहने के शिकायत की जॉंच भी की। नाली के ऊपर मनचाहे ढंग से अवैध निर्माण कार्य के हो जाने की वजह से उत्पन्न इस समस्या से आम-नागरिकों को बेवजह ऐसी परेशानी से जूझना पड़ रहा है। महापौर ने निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त बी.आर.चौहान को मौके का अवलोकन करते हुए जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया। महापौर के इस औचक निरीक्षण दौरे में एमआईसी सदस्य विजय चक्रवर्ती, रज्ज़ाक खान, निगमायुक्त बी.आर चौहान, स्वच्छ्ता प्रभारी उमेश तिवारी भी मौजूद रहे।