November 22, 2024

योग धर्म सम्प्रदाय से ऊपर -बदरूजमा अंसारी :करे योग रहे निरोग -संजय गिरि

0

JOGI EXPRESS

पाँच दिवसीय योग शिविर का समापन 

चिरमिरी । योग मे अदभुत शक्ति है । वर्तमान मे आवश्कता है कि योग की क्रियाओं व विधाओं को नियमित योगाभ्यास के द्वारा स्वीकार करके जीवन के साथ कार्यप्रणाली मे समाहित किया जाये । उपरोक्त्त विचार वेस्ट चिरमीरी मे आयोजित पाँच दिवसीय योग शिविर समापन समारोह मे कार्यक्रम अध्यक्ष की आसंदी से जनाब बदरूजमा अंसारी छतीसगढ़ उर्दू अकादमी सदस्य ने व्यक्त किये ।श्री अंसारी ने अपने व्यक्तिगत अनुभव को प्रसंग का विषय बनाते हुये कहा की उन्हे कई तरह कई शारीरिक परेशानियों के साथ जगह जगह दर्द की शिकायत थी । प्रदेश व देश के नामी अस्पतालों व चिकित्साको के पास जाने के बाद भी उनको आराम नही मिला था लेकिन योग की शरण मे आने के बाद काफी आराम मिला है जिससे योग अब उनके जीवन का अंग बन गया है ।श्री अंसारी ने कहा कि योग को किसी सम्प्रदाय या धर्म से जोड़ना इस समाज व देश के लिये दुर्भाग्य की बात होगी क्योंकि योग हमारे पूर्वजों व ऋषियों द्वारा संरक्षित की गई ऐसी  विधा व ज्ञान है जिससे मानव के साथ समाज स्वास्थ रह कर निरोग की कल्पना को इस धरातल पर साकार कर सकता है ।


संचालनालाय आयुष छतीसगढ़ शासन व जिला आयुर्वेद विभाग कोरिया के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित इस पाँच दिवसीय योग शिविर के प्रभारी डा.राकेश यादव ने कहा कि इस शिविर मे जीवन व शरीर को आराम देने वाले बारह आसनों के साथ बारह प्रकार के सहज व्यायाम का लाभ प्रतिदिन बड़ी संख्या मे सभी आयु वर्ग के लोगो ने उठाया ।सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण सम्पन्न इस शिविर को सफल बनाने मे सर्व श्री राधे श्याम अग्रवाल ,शाशि सिंह ,शेर मोहम्मद ,राम व्यास यादव ,लाल देव वर्मा ,उमा नाथ शर्मा ने विशेष योगदान दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *