December 14, 2025

छत्तीसगढ़ निवेश के लिए सबसे उपयुक्त प्रदेश: डॉ. रमन सिंह : मुख्यमंत्री से अमेरिका के महा वाणिज्यदूत श्री एडगार्ड डी केगन ने सौजन्य मुलाकात की

0
SOJANY


जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास में अमेरिका के भारत स्थित यहां वाणिज्यदूत (कांसुलेट जनरल)  एडगार्ड डी केगन ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उनका छत्तीसगढ़ आगमन पर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया और श्री एडगार्ड ने भी कांसुलेट मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ निवेश से दृष्टि से सबसे उपयुक्त जगह है। यहां पर सारे आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध है। हमारा प्रदेश देश के मध्य मंे स्थित है, यहां खनिज संसाधन प्रचुर मात्रा है। साथ ही सड़क और रेल कनेक्टिविटी से प्रमुख स्थानों से जुड़ा हुआ है। यहां पर नया रायपुर विकसित किया गया है, जो देश के स्मार्ट सिटी में शामिल हेै। वहां पर मंत्रालय सहित सभी प्रमुख कार्यालय है। साथ ही अच्छी सड़कंे बनी हुई है और रेल सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो निवेश करने के इच्छुक है, यहां आए, उनका स्वागत है, उन्हें हर संभव सहयोग किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की प्राथमिकताओं के संबंध में कहा-हमारी प्राथमिकता प्रदेश में समस्त आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना है। प्रदेश के सभी स्थानों को सड़क और रेल कनेक्टिीविटी से जोड़ना है। यहां करीब 2100 करोड़ रूपए की लागत से सड़कांे का जाल बिछाया जा रहा है। प्रदेश से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को 06 लेन बनाया जा रहा है। प्रदेश के प्रमुख भागों में रेल कॉरीडोर के माध्यम में रेल मार्ग का विस्तार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश को नक्सल मुक्त बनाने के लिए ठोस प्रयास किया जा रहा है। सरगुजा क्षेत्र नक्सल मुक्त हो गया है। बस्तर भी जल्द नक्सल मुक्त हो जाएगा। वहां सुदूर इलाकों में सड़कों का निर्माण हो रहा है। बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए आवासीय स्कूल बनाए गए हैं। दंतेवाड़ा जिले की पूरी तस्वीर ही बदल गई है, वहां पर निर्मित एजुकेशन सिटी में हजारों बच्चें शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति की गई हैं। टेलीकॉम और मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए नए मोबाइल टॉवर लगाए जा रहे हैं। बस्तर नेट के माध्यम से इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य है। यहां पर निर्धन वर्ग में एक रूपए प्रति किलोग्राम की दर चावल दिया जा रहा है। साथ नमक भी निःशुल्क दिया जा रहा है, इसके कारण कुपोषण सहित मातृमृत्य दर और शिशु मृत्यु दर में काफी कमी आई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार के सहयोग से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सर्वशिक्षा अभियान सहित महत्वपूर्ण योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल से केन्द्र से राज्य को मिलने वाली सहायता 42 प्रतिशत हो गई है। इससे प्रदेश के विकास कार्य में तेजी आयी है और छत्तीसगढ़ जल्द ही देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed