November 22, 2024

भारत अतंर्राष्ट्रीय व्यापार मेला छत्तीसगढ़ के स्टालो में उमड़ी आगंतुकोें की भीड़

0

जोगी एक्सप्रेस 


रायपुर, नई दिल्ली के प्रगति मैंदान में भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ के स्टालों में यहां आने वाले आगंतुकों ने विशेष रूचि दिखाई है। मेलें में छत्तीसगढ़ ने अपने परम्परागत आदिवासी संस्कृति, कला जिसमें विशेषकर बस्तर के शिल्पकला को आमजनों के लिए विभिन्न तैयार उत्पादों के माध्यम से प्रस्तुत किया है।

मेले  में छत्तीसगढ़ से आये स्वयंसेवी समूहों  जिनमें नवयुवक बुनकर संघ, योगिता कोसा बुनकर संघ, अमन हर्बल आदि विभिन्न समूहों ने मेंले में अपने उत्पादो को बिक्री के लिए रखा हैं। मेले में छत्तीसगढ़  पर्यटन मण्डल द्वारा  स्टाल में आने वाले लोगो को छत्तीसगढ़  के प्राकृतिक, एतिहासिक व संस्कृतिक स्थलो की जानकारी दी जा रही हैं। भारत अंतर्राष्ट्रीय मेंला 14 नवंबर से प्रांरम्भ हुआ जो कि 27 नवम्बर तक चलेगा। भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के इस वर्ष के थीम ‘स्टार्टअप इंडिया -स्टैंडअप इंडिया‘ के अनुरूप, छत्तीसगढ़ ने भी थीम के अनुरूप बताया हैं कि किस प्रकार र्स्टाअप इंडिया के तरह राज्यशासन सुविधाएं व सहयोग मुहैंय्या करवा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *