November 22, 2024

जैतहरी संयुक्त संचालक के कार्यमुक्त आदेश के बाद साहब अब कहलायेंगे सफाई दरोगा

0

अध्यक्ष के साथ मिलकर किए भ्रष्टाचारो की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच

अनूपपुर/जैतहरी-कुर्सी की चाहत पूरी करने के लिए हर तरीके के हथकंडे अपनाने वाले सफाई दरोगा खुद को सीएमओ की कुर्सी में बहुत कंफर्टेबल महसूस करते थे अपना पुराना मूल पद और उसकी जिम्मेदारी तो साहब बरसों पहले भूल चुके थे पद का पावर मिलते ही चाल ढाल तो बहुत पहले बदल गई थी काले कारनामों ने आर्थिक स्थिति भी बदल डाली थी कुर्सी पर ठसक कर बैठना खुद को राजा और दूसरों को फकीर समझना आपकी आदत में शुमार हो चुका था बिना टेंडर वाहन खरीदना सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी ना देना आपका जन्मसिद्ध अधिकार साबित हो रहा था कोरोना महामारी के दौरान लगभग 40 लाख रुपए का सैनिटाइजर खरीदना भी आपके द्वारा किए गए व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार का छोटा सा नमूना है बहर हाल संयुक्त संचालक के द्वारा जारी किया गया कार्यमुक्त आदेश आपके अच्छे दिन समाप्त करने वाला आदेश बनकर आज आप तक पहुंच ही गया।


सीएमओ राममिलन तिवारी अपने मूल पद सफाई दरोगा पर करेंगे घर वापसी-संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन एवं विकास मकबूल खान ने कार्य मुक्त आदेश जारी कर दिया है आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा याचिका क्रमांक 5135/2012 पारित निर्णय दिनांक 22 अप्रैल 2015 के अनुपालन में मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश क्रमांक एफ 1-20/2020/18-1 दिनांक 23 सितंबर 2020 के सूची क्रमांक 36 में उल्लेखित अनुसार राममिलन तिवारी प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी को नगर परिषद जैतहरी जिला अनूपपुर में ही मूल पद पर पदस्थ किया गया है अतः शासन द्वारा संदर्भित आदेश की कंडिका चार में प्रदत शक्तियों का पालन करते हुए राममिलन तिवारी को तत्काल प्रभाव से मूल पद सफाई दरोगा (अवैध पद परिवर्तन सहायक ग्रेड 3, अवैध पदोन्नति सहायक ग्रेड 02 एवं सहायक ग्रेड 01) पर कार्यमुक्त किया जाता है तथा नियमित मुख्य नगरपालिका अधिकारी की मदर स्थापना होने तक हरिओम वर्मा मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद अनूपपुर को नगर परिषद जैतहरी जिला अनूपपुर का मुख्य नगरपालिका अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाता है यह आदेश तत्काल प्रभाव शील होगा
साहब को याद आएगी कुर्सी और अपना रुतबा-कार्य मुक्त आदेश जारी होने के बाद साहब अपने मूल पद सफाई दरोगा पर पहुंच चुके हैं नगर में व्याप्त गंदगी आपका स्वागत करने के लिए पलके बिछाए इंतजार कर रही है अपने इस कार्यकाल में आपने भ्रष्टाचार का जो स्वर्णिम इतिहास लिखा है अब उसकी निष्पक्ष जांच होने की मांग दिन-ब-दिन जोर पकड़ती जाएगी कार्यमुक्त आदेश तो अभी सिर्फ शुरुआत है काले कारनामों का चिट्ठा जिस दिन उजागर होगा उस दिन क्या होगा यह साहब को भी अच्छे से पता है सीएमओ कक्ष में सीएमओ की कुर्सी पर बैठने का आनंद सिर्फ सपनों में लिया जा सकता है अपने काले कारनामों पर पर्दा डालने के लिए सूचना के अधिकार के तहत मांगे गए दस्तावेज अब छुपाए नहीं छुप सकते बिना टेंडर के वाहन खरीदी निर्माण कार्यों में जमकर किया गया भ्रष्टाचार सभी परत दर परत खुलने के लिए तैयार बैठे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *